एयर विंग एनसीसी में नया नामांकन- 2023

नागपूर :- 1. No 2 (Mah) Air Sqn NCC, नागपुर BA / B Com / B Sc (I st year), BE / B Tech (II वर्ष) और किसी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्रों को तीन साल के NCC प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आमंत्रित करता है। छात्र नागपुर शहर के निगम सीमा के भीतर स्थित नागपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए।

2. नामांकित कैडेटों को एयरोमोडेलिंग, माइक्रो लाइट फ्लाइंग, स्कीट शूटिंग, .22 ”कैलिबर राइफल फायरिंग, ड्रिल, योगा, डिजास्टर मैनेजमेंट, सामाजिक सेवाए, सामुदायिक विकास गतिविधिया और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कक्षाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। सिलेबस को नियमित करने वाली नियमित गतिविधियों के अलावा, छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिविरों और साहसिक गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग, पर्वतारोहण और पैरासेलिंग में भाग लेने के अवसर मिलते हैं। कैडेटों को एनसीसी “बी” और “सी” प्रमाण पत्र के लिए तीन साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकित किया जाएगा।

3. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन (google docs) के माध्यम से भरे जायेंगे जिसका लिंक निचे दिया गया हैं।

google फॉर्म लिंक : https://forms.gle/JYpiw7PiVdu9RAmTA

4. ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 23 है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ अर्थात एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ 16 से 22 जून 2023 को

Mon Jun 12 , 2023
गोवा :-हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ अर्थात एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ इस वर्ष 16 से 22 जून 2023 की कालावधि में श्री विद्यारिाज सभागृह, श्री रामनाथ देवस्थान, बांदोडा, फोंडा, गोवा में आयोजित किया गया है । आज तक हुए दस अधिवेशनों को प्रत्येक वर्ष मिलनेवाला प्रतिसाद बढता ही जा रहा है । इन अधिवेशनों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com