-नागपूर मे उपमुख्यमंत्री कक्ष एवं संपर्क प्रमुख की स्थापना करने की मांग जिलाध्यक्ष शिवराज बाबा गुजर ने किया
नागपूर / कन्हान :- नागपूर जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवराज बाबा गुजर के नेतृत्व में 5 जनवरी 2022 को अपने एक शिष्टमंडल के साथ पूर्व कृषी मंत्री राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रमुख शरदचंद्र पवार से मुंबई मे भेट कर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया. ज्ञापन मे नागपूर मे उपमुख्यमंत्री कक्ष की स्थापना करने एवं नागपूर जिले मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनता जनाधार को देखते हुये यहा पर संपर्क प्रमुख नियुक्त करने की मांग की गई. शिष्ट मंडल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी अध्यक्ष एवं विभिन्न मंत्रीयो से प्रत्यक्ष भेट कर जिले मे पार्टी के कार्य कलापो की जानकारी दी गई. केंद्र सरकार के राजनीती से प्रेरित पूर्व ग्रहमंत्री अनिल देशमुख पर बदले की कार्यवाही पर निषेध व्यक्त किया. जिले मे विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु राज्य के प्रमुख मंत्रीगणो से प्रयास करने अनुरोध किया गया. वही दुसरी ओर राज्य मे होने वाले आगामी चुनावो मे पार्टी के रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया.नागपूर जिले मे मुख्य स्थानो पर पार्टी प्रमुख शरदचंद्र पवार की जन सभाये आयोजित करने संबधी विषयो पर चर्चा की गई. राज्य के प्रमुख मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार एवं पार्टी प्रमुख शरद चंद्र पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया की नागपूर मे उपमुख्यमंत्री कक्ष की स्थापना जल्द ही की जायेंगी.वही दूसरी ओर संपर्क प्रमुख की नियुक्ती करने की सहमती व्यक्त की गई. नागपूर जिला राष्ट्रवादी पार्टी पदाधिकारी की संघठनात्मक पहल उच्च आला कमान ते सराहना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. शिष्टमंंडल मेे जिला राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारीयो का समावेश था.