नागपुर :- आज विधानसभा चुनाव का मतदान था,इस क्रम में नूरी मस्जिद परिसर में आए मतदाताओं के साथ छोटे छोटे बच्चों के साथ किए गए सहयोग सराहनीय थी। जिन मतदाताओं के साथ नन्हें मुन्ने बच्चे थे,उन्हें मतदान करने में आसानी सुलभ हो,इसलिए खुद होकर सहायता केंद्र में बैठी महिला कर्मियों ने मतदान काल।तक बच्चों को संभालने का जिम्मा उठाया,यह अत्यंत सराहनीय पहल थी,सुखद अनुभव का अहसास मतदाताओं को हुआ। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि वे महिलाकर्मी मंगलवारी जोन अंतर्गत नारा स्थित मनपा अस्पताल की महिला कर्मी थी। अमूमन मनपा कर्मियों से ऐसा व्यवहार देखने सुनने को कम मिलता है,अक्सर विवाद में देखे गए,लेकिन किसी ने सही कहा कि ”कीचड़ में ही कमल खिलता है”.