कोयला मंत्रालय ने कोल सेक्टर में नई प्रौद्योगिकी और डिजिटल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए टेक्नोलॉजी रोडमैप तैयार किया है।

नई दिल्ली-  कोल सेक्टर में डिजिटल माइनिंग की शुरुआत होने जा रही है। कोयला मंत्रालय ने कोल सेक्टर में नई प्रौद्योगिकी और  Digital Infrastructure विकसित करने के लिए टेक्नोलॉजी रोडमैप तैयार किया है।TECH-ROADMAP-COAL-SECTOR.pdf

इसके तहत कोयला खदान के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक इस्तेमाल की जाएगी। पारंपतिक तकनीक को भी नई प्रौद्योगिकी में अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही इंडस्ट्री 4.0 डिजिटल टेक्नोलॉजी कार्यबल तैयार किया जाएगा।

नई तकनीक से कोल माइनिंग का उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि करना, कोयला आयात को शून्य पर लाना, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना है। भूमिगत एवं खुली कोयला खदानों सहित परिवहन, कम्युनिकेशन, सेफ्टी, सूचना तकनीक, सर्वे- मैपिंग, माइन प्लानिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, इन्वायरमेंट आदि क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी से काम किया जाएगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

14 दिसम्‍बर को 5 राज्‍यों के 25 सौ गांवों में रियायती दर पर एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली – विद्युत मंत्रालय राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसम्‍बर को ग्राम उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत पांच राज्‍यों के 25 सौ गांवों में रियायती दर दस रुपये में एलईडी बल्‍ब वितरित करेगा। राज्‍यों के 25 सौ गांवों में रियायती दर दस रुपये में एलईडी बल्‍ब वितरित करेगा। ये राज्‍य हैं- बिहार, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक। इस कार्यक्रम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com