रायसोनी एमसीए द्वारा मेडीकल चेक अप शिवीर का आयोजन

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी 

लता मंगेशकर अस्पताल कि टीम ने किया 400 लाभार्थीयो का चेकअप

नागपूर :- रायसोनी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विवेक कपूर के जन्मदिन के उपलक्ष में रायसोनी एमसीए द्वारा निशुल्क चेक अप कर के तकरीबन 400 लाभार्थीयो को गायनेकोलॉजिस्ट, जनरल फिजीशियन, डेनटीस्ट, औषधी वितरण कराया गया၊ इस कार्यक्रम में एमसीए 1 व 2 वर्ष के कक्षा ने भाग लिया था၊रायसोनी हर पल विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं၊ यह चेक अप कार्यक्रम का आयोजन लता मंगेशकर अस्पताल कि मदत से किया गया था၊ जिसमे लता मंगेशकर अस्पताल से डॉ. काजल मित्रा, डॉ. अनिरूद्ध देवके इनके मार्गदर्शना में डॉ. अनुप्रिता भडागे, डॉ.आदित्य डोंगरे, डॉ. चारमी वसी, डॉ. मृणाली खंडाळे ने किया၊

रायसोनी एमसीए से डायरेक्टर विवेक कपूर, डॉ . अचल सहारे, अनूपम चौबे,डीन डॉ. स्वाती दिक्षीत, डॉ. तुषार शेंडे, एचओडी देवश्री मारोतकर, एचओडी सोनाली रिधोरकर, डॉ. अरविंद महाले, डॉ. गणेश अखाडे,ललिता बिसेन, प्रज्ञा भराडे, डॉ.तेजपाल, डॉ. स्वप्नीली कारेमोरे, डॉ. दिप्ती पाटील, सुधीर जोवारे, डॉ. अखिलेश उगले मौजूद थे၊

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संध्या डहाके ने किया၊ इस दौरान दिपा बरेठीया, स्नेहल मस्के, पुष्पा भारद्वाज, विधी महेता,मंयक चरपे, श्रेर्या चौधरी,साहील डहाले,निकीता पांडे, सौरभ क्षीरसागर, निवृती वानकर, सूमन जोशी, भारगावी वैलंकीवार आदी प्रमुखता से उपस्थित थे၊

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कोल इंडिया सहित इन कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में

Wed Nov 30 , 2022
नागपुर :- केन्द्र सरकार कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में अपनी एक छोटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। बताया गया है कि कैबिनेट ऑफर- फॉर- सेल (ओएफएस) के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 5 फीसदी से 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com