मानव-मानव मे मैत्री शांती की ऊर्जा निर्माण करे – यशवंत तेलंग

नागपूर :- संस्था के अध्यक्ष यशवंत तेलंग की अध्यक्षता में दिनांक १८ मे को जेष्ठ समाज सेवक कृष्णदत्त चौबे इनके शुभ हस्ते दिक्षाभूमी तथागत गौतमबुध्द तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनके पुतलों को भव्य पुष्पमाला अर्पण कर उनकेही शुभहस्ते पंचशील ध्वज बताकर मेत्ता शांती यात्रा का आरंभ किया गया उस वक्त योगेश ठाकरे, रत्नाकर वाडके, चंद्रकांत वाघमारे, टेंभुरने, रामटेके इनके प्रमुख उपस्थिती मे बुध्द वंदना लेकर यह यात्रा का आरंभ किया गया।

दिनांक १९/०५/२०२४ को नागपूर रेल्वे स्टेशन से सुबह ६ बजे रेल मार्ग से मेत्ता शांती यात्रा दिक्षाभूमि से बौध्दगया बिहार तथा कर्नाटक, बैंग्लोर तथा मध्यप्रदेश और विभिन्न राज्य का भ्रमण कर बौध्दगया मे बुध्द जयंती पर मेत्ता शांती ज्योत प्रज्वलन महाबोध्दी विहार समिती के अध्यक्ष तथा जिल्हाधिकारी डॉ.त्यागराजन एस.एम.सह-अध्यक्ष बीटीमएसी जिला-गया (बिहार) के शुभ हस्ते मा. यशवंत तेलंग इनके अध्यक्षता मे विभिन्न देशों के श्रध्देय भन्ते प्रमुख अतिथी गुनेश्वर माथेरो, भन्ते डॉ. यु. संदामुनी माथेरो, भन्ते महेन्द्र भिक्खु, भन्ते नंद रतन भिक्खु, भन्ते डॉ. कछायन भिक्खु, मा. अभय रतन बौध्द राष्ट्रीय आयोजक एवं समन्वयक बौध्द संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति, भारत. अँड. शैलेष नारनवरे इत्यादी श्रीलंका, तिब्बेट, जापान, भुटान, कमबोडीया, पैसे विभिन्न सभी राष्ट्र के बौध्दविहारों के अध्यक्ष श्रध्देय भन्ते प्रमुख उपस्थिती मे मेत्ता शांती ज्योत का प्रज्वलन बौध्दगया महाबोध्दी विहार कॅम्पस मे किया जाऐंगा।

बुध्द जयंती के शुभदिन पर अनेक नागपूर के प्रतिष्ठीत समाजसेवक, धम्मबंधु यशवंत तेलंग के नेतृत्व मे १० दिन के श्रामनेर भन्ते की दिक्षा लेकर मेत्ता शांती यात्रा को सफल बनाने हेतु योगेश ठाकरे, विरेंद्र दहिकर, कृष्णदत्त चौबे, संदिप सिंग, पंडीत वाघमारे, रत्नाकर वाळके, राजु कोलते, विजय गजभीये, मौरध्वज अडाऊ, विजय आवळे, संम्यक तेलंग, वासनिक, निलेश वाघमारे, मा. जुनेद अली, अँड. शशांक शुक्ला, अनुपमा तेलंग, प्रीती दहिकर, शालिनी शिरसागर आदी उपासक अथक परिश्रम कर मानव मानव मे मैत्री शांती का संदेश अपने भ्रमण मे श्रामनेर भन्ते देंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

यादव महासभा की कार्यकारिणी घोषित राजीव पटेल अध्यक्ष, सतीश यादव कार्यकारी अध्यक्ष बने

Mon May 20 , 2024
नागपुर :- महाराष्ट्र यादव महासभा के प्रेरणा स्रोत अशोक यादव ने हाल ही में महाराष्ट्र सभा की कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें राजीव द्वारकानाथ पटेल को राज्य का अध्यक्ष बनाया गया जबकि यादव समाज के सक्रिय युवा कार्यकर्ता सतीश मोहनलाल यादव को महाराष्ट्र का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उपाध्यक्ष पद पर दीपक पटेल यादव डॉ. प्रवेश यादव और नीरज यादव […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!