महाराट्र व्यापारी व उधोग सेल के मुखिया बने अतुल कोटेचा नाना पटोले ने कीं नियुक्ति

नागपुर – अतुल कोटेचा को महाराष्ट्र के उद्योग-व्यापार सेल का अध्यक्ष बनाए जाने पर सर्वत्र ख़ुशी जताई जा रही है।व्यापार-जगत से लंबे अरसे से जुड़े व्यक्ति को इस पद पर महाराट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्य्श श्री नाना पटोले ने अतुल कोटेचा क़ो उत्तर महाराट्र, मराठवाडा, व विदर्भ का प्रभार दिया गया. कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय की सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं।
कोटेचा,स्वयं एक व्यापारी होने के नाते व्यापारियों और उद्योजकों की समस्याओं से बखूबी वाकिफ हैं और उनके निराकरण की दिशा में ठोस प्रयास करेंगे ऐसी उम्मीद व्यापारिक संगठनों को है। विदित है कि कोरोना महामारी के कारण सर्वाधिक प्रभावित व्यापार-उद्योग क्षेत्र ही है।कोरोना के चलते एक लंबे लाॅकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान से आज तक व्यापारी नहीं उबर पाया है और अब भी लाॅकडाउन का अंदेशा है। ऐसे में महाराष्ट्र के व्यापार-उद्योग सेल के मुखिया के तौर पर उनकी नियुक्ति से बडी उम्मीदें जगी हैं कि वे व्यापारियों को इस संकट से उबारने में शासन-प्रशासन के स्तर पर मदद करवाएंगे।श्री अतुल कोटेचा ने अपना राजनीतिक सफ़र इतवारी वार्ड से शुरू कर प्रदेश की राजनीति करते हुए अनेक युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा.

इसके साथ-साथ बाजारों और औद्योगिक क्षेत्रों की ढेरों समस्याएं आज भी जस की तस है। इनके समाधान के लिए उन्हें आवाज बुलंद करनी होगी।कर संबधी सरकारी नीतियों और प्रशासनिक स्तर पर आने वाली क‌ई परेशानियों से निजात दिलाने में उनका सक्रिय सहयोग मिलेगा। बाजारों में प्रसाधनों की सुविधाओं का मुद्दा भी बहुत अहम है। आज़ बाजारों में आने वाले ग्राहकों को प्रसाधन के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है, ख़ासकर महिला वर्ग की परेशानी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।व्यापारिक संगठनों ने इस मुद्दे को प्राथमिकता के क्रम मेंं हल कराने की जरुरत बताई है। उल्लेखनीय है कि अनेक बार मांग उठाने के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।ऐसी क‌ई समस्याएं हैं जिनके समाधान की उम्मीद कोटेचा की पहल पर हो सकती हैं।

अपनी नियुक्ति के जवाब में कोटेचा ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है उसे निभाने का भरसक प्रयास करेंगे और व्यापार-उद्योग जगत की समस्याओं को एक-एक कर हल करेंगे।इस हेतु सारे प्रदेश का दौरा कर ज़मीनी परेशानियों को समझ कर उन्हें दूर करने में जुट जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि वे खुद एक व्यापारी हैं और आज़ के हालातों में व्यापारी किस दौर से गुजर रहा है यह उनसे छिपा नहीं है। बहुत जल्द व्यापारिक संगठनों से एक-एक कर संवाद साधने की भी योजना है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

स्वप्निल अरुण गावंडे व दिशा ग्रुप यांचा ग्लोबल नागपूर २०२१ पुरस्काराने सन्मान

Wed Dec 15 , 2021
 नागपूर – नुकताच पारपडलेल्या ग्लोबल नागपूर समिट २०२१ दरम्यान श्री स्वप्निल अरुण गावंडे व दिशा ग्रुप, दिशा मेडिकल अँड एज्युकेशन फाऊंडेशन यांना ग्लोबल नागपूर अवॉर्ड २०२१ ने सन्मानात करण्यात आले. केंद्रीय मंत्री मा.श्री नितीन जयराम गडकरी यांनी हा पुरस्कार देऊन श्री स्वप्निल अरुण गावंडे यांचा सन्मान केला. या वेळी संसद श्री अजय संचेती, वैज्ञानिक डॉ रघुनाथ माशेलकर, नागपूरचे महापौर श्री श्रमसुंदर तिवारी, विभागीय आतुक्त श्रीमती प्राजक्ता वर्मा, पर्सिस्टन्ट सिस्टिमच्या संचालिका श्रीमती देशपांडे, दालमिया चे कार्यकारी अध्यक्ष श्री हाकिमुद्दीन अली इत्यादी मान्यवरांच्या उपस्थितीत हा पुरस्कार नागपूर येते देण्यात आला. स्वप्नील गावंडे या युवकाने सहावीत असताना नेत्रदानाच्या कार्याची सुरुवात केली.  त्याच्या सोबत संगीत शिकणारा एक मित्र  नेत्रहीन होता. मित्राला नेत्र प्रत्यारोपण करून दृष्टी प्राप्त होऊ शकते असे स्वप्नीलला कुणीतरी सांगितले. नेत्र.दान- नेत्र प्रत्यारोपण हे सर्व शब्द सहावीतल्या स्वप्निलसाठी अगदी नवीन होते. पण आपल्या मित्राला दिसावे हि तीव्र इच्छा त्याला स्वस्थ बसू देईना. त्याने नेत्रदानाबद्दल घरी व बाहेरही माहिती मिळविणे सुरु केले. स्वतःच्याच शाळेत सातवीला असताना नेत्रदानाबद्दल जागृतीपर भाषण दिले. त्याच वर्गात असताना अमरावती येथे एका व्यक्तीच्या अपघाती निधनानंतर होणारे नेत्रदान केवळ अमरावतीला नेत्रपेढी नसल्यामुळे होऊ शकले नाही हि बाब त्याला चांगलीच खटकली. आठवीला असताना तो अमरावती शहरातील १०-१२ नेत्ररोगज्ज्ञांना भेटला व नेत्रपेढी सुरु करणेबद्दल बोलला. पण फारसा उत्साहवर्धक प्रतिसाद नसल्याने त्याने स्वतःच नेत्रपेढी सुरु करण्याचा संकल्प घेतला. आज दिशा ग्रुप द्वारे संचालित दिशा इंटरनॅशल आय बँक महाराष्ट्र मधील विविध जिल्ह्यामधे नेत्रदानाची २४ तास सेवा देत आहे. अमरावती जिल्ह्यामधे देखील दिशा इंटरनॅशल आय बँक हि एक मेवा शाशनमान्य धर्मादाय नेत्रपेढी आहे. नेत्रदानावर काम थांबवले नाही तर दिशा ग्रुपच्या अंतर्गत ग्रामीण व दुर्गम भागात नेत्र शल्यचिकित्सा पोचवण्यासाठी फिरते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com