रामगड :- मांडू थाना इलाके में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की तापिन कोलियरी के खुली खदानों से कोयले की चोरी कर इसे पास के जंगलों में छुपा कर तस्करी किया जाता है.सूत्रों की माने तो पिछले कई सालों से यहां कोयला चोरी और तस्करी सेंट्ल कोल फिल्ड्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक और क्षेत्रीय महाप्रबंधक की दयादृष्टी से भागीदारी के तहत किया जा रहा है।चोरी किया हुआ कोयला मौका मिलते ही इसे ईंट भट्ठे में खपा दिया जाता है. कोयला चोरी के कारण सीसीएल को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड रहा है अभि भी यहां नियमित रामगढ़ में सीसीएल की खुली खदानों से कोयले की चोरी जारी है.
थानाप्रभारी मणिदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नोनिया बेडा और रंगूबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला जमा कर रखा गया है. जिसे कारोबारी जल्द ही ठिकाने लगाने वाले हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर दो जगहों से कोयला जब्त किया है.
उन्होंने बताया कि कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. कोयला ट्रैक्टर, ट्रकों से ढुलाई करते है
बता दें कि मांडू थाना इलाके में सीसीएल तापिन कोलियरी के खुली खदानों से कोयले की चोरी कर इसे पास के जंगलों में छुपा कर तस्करी किया जाता है. मौका मिलते ही इसे ईंट भट्ठी में खपा दिया जाता है. कोयला चोरी के कारण सीसीएल को राजस्व का नुकसान उठाना पड रहा है। परंतु सेंट्ल कोल फिल्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों कोयला तस्करों पर आवश्यक कार्रवाई करवाने के मूड मे नही है। परिणामतः सरकार को करोडों की चपत लगरही है।