नागपुर में लोधी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न।

–  हजारों की संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति

नागपुर – “लोधी समाज का नववर्ष स्नेह मिलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार, 5 जनवरी को शिक्षक सहकारी बैंक सभागृह में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध महासभा और लोधी समाज सेवा संस्था, नागपुर द्वारा आयोजित किया गया था। इस भव्य आयोजन में भारतभर से आए लोधी समाज के हजारों बंधु उपस्थित रहे और गांधीसागर परिसर में इसे हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एवं महाराष्ट्र लोधी महासभा के अध्यक्ष तेनसिंह लोधा ने की। उद्घाटन सुभाष नारोलिया ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में नागपुर जिला परिषद सदस्य नाना कंभाले, नागपुर के पूर्व उपमहापौर किशोर कुमेरिया एवं विशेष अतिथि नंदलाल लोधा, डॉ. कमल वर्मा, रामअवतार वर्मा, टूमनलाल वर्मा, दत्तूसिंह परदेसी, नामदेव मनसावाले, अदिति वासेवार, अनंतलाल दमाहे, प्रवीण कन्हौले आदि उपस्थित रहे।

हेल्थ चेकअप कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष गंगवानी ने ईसीजी और अन्य जांचें कीं। साथ ही डॉ. दिव्या दिनेश दमाहे द्वारा फिजियोथेरेपी (PHYSIOTHERAPY) चेकअप लगाया गया था ।

इस वर्ष के सम्मेलन में कलमना द्वारा डॉ. कोमल वर्मा के नेतृत्व में बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में कॉमेडियन एजाज खान ने अपने विशेष अभिनय से सभी को खूब हंसाया और इसे यादगार बनाया।

विवाह योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय

सम्मेलन में बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया, जिससे समाज के परिवारों को रिश्तों के चयन में सहायता मिली।

आयोजकों का विशेष योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजकों कुंदन पटेल, जीतेंद्र ठाकुर, तेजसिंह सावजी, दिनेश दमाहे, संदीप नागपुरे, कंचन करमरकर, कविता ठाकरे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, मोरेश्वर कुमेरिया,जगलाल बहेटवार, राहुल नागपुरे, डॉ.राम मसुरके, सदानंद ठकरेले, और तुषार लीलरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

समाज के इस प्रेरणादायक आयोजन ने एकजुटता और विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

संग्रहालयों के माध्यम से झलकती है सांस्कृतिक समृद्धि - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Thu Jan 9 , 2025
– डॉ. भाऊ दाजी लाड संग्रहालय का नवीनीकरण के बाद लोकार्पण मुंबई :- “किसी शहर की समृद्धि वहां के धनवान लोगों से नहीं, बड़ी इमारतों से नहीं, बल्कि वहां के संग्रहालयों से परखी जाती है। दुनिया के सभी उत्कृष्ट शहरों में बेहतरीन संग्रहालय हैं। आज हम भी एक ऐसा ही उत्कृष्ट संग्रहालय जनता के लिए खोल रहे हैं, यह अत्यंत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!