संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
-अधिकारियो के हाथो बिजली कर्मीयो को किया सन्मानित
कामठी ता प्र 8 मार्च : बिजली विभाग के कामठी उप विभाग की और से गत शनिचर को ड्रॅगन पॅलेस परिसर मे स्थित सब स्टेशन कार्यालय मे लाईनमन दिन पर आयोजित कार्यक्रम मे बिजली कर्मीयो को कार्यकारी अभियंता,उप कार्यकारी अभियंता,सहायक अभियंता के हाथो पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया!
हाल ही मे केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली कर्मीयो का मनोबल बढाने के लिये चार मार्च का दिन लाईनमन के रूप मे मनाने की घोषणा की जीससे बिजली कर्मीयो मे उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है,ड्रॅगन पॅलेस परिसर के सब स्टेशन कार्यालय मे मोदी,पोलीस लाईन,नया बाजार,येरखेडा,ग्रामीण बिजली केंद्र के कर्मचारियो का मौदा डी डीव्हिजण की अति. कार्यकारी अभियंता किर्ती चांभारे, उप कार्यकारी अभियंता सुरेश राठोड सहाएक अभियंता नासरे,खोपडे,भैसारे,अमोल बेंदेवार,महिला सहायक अभियंता खंडाते आदी के हाथो पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया!
इस कार्यक्रम मे जयपाल मेश्राम,संजय आंधळे,रोशन सपाटे,घोगरे,गुलाब शेख ,प्रफुल शेंडे, दिपक बिरखेडे, बाळू जाधव ,वसंत हनवते,सुखदेवें, घारड,विनोद गिदमारे, शेख इब्राहिम, गहरुले आदी सहित पचास से जादा बिजली कर्मीयो का सत्कार किया गया!