“कुँवर तिलकसिंह नागपुरे विमानतल” नामकरण की माँग

– दानवीर,परोपकारी,सच्चे समाजरत्न थे कुँवर तिलकसिंह 

– सांसद सुनील मेंढे को सौंपा ज्ञापन

गोंदिया/कामठा – महान दानदाता जमींदार कुँवर तिलकसिंह ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रख कर कई जनकल्याणकारी कार्य किये है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटिश सरकार ने उनकी मालकियत की 460 एकड जमीन पर ही विमानतल उनके परामर्श पर बनाया था जिसका प्रमाण सन 1917 के P1 व P2 दस्तावेज में उपलब्ध है।
उसी प्रकार जिल्हा रुग्णालय हेतु शहर के मध्य 10 एकड़ भूमि व 10 लाख रुपये दान स्वरूप दिए। कृषि विकास हेतु कारंजा में 65 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जहाँ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्थित है।
शिक्षा के विकास के लिए कुँवर तिलकसिंह द्वारा कामठा, अर्जुनी, हिरडामाली, फुलचुर, कारंजा, सोनबीहरी जैसे अनगिनत गाँव में सैकड़ो एकड़ भूमि दान स्वरूप दी। भंडारा में जलपूर्ती योजना स्वयं की निधि से 1943 में शुरू की। उसी प्रकार गोंदिया में गौशाला के लिए 35 एकड़ भूमी व रेलटोली के गुरुद्वारा के लिए भूमी दान की।

ऐसे समाजसेवी और दानवीर के नाम पर ही उनकी मालकियत की जमीन पर निर्मित विमानतल का नाम किया जाए ऐसा क्षेत्र की जनता माँग कर रही है।

विमानतल का नाम “कुँवर तिलकसिंह नागपुरे विमानतल” हो ऐसा ज्ञापन सुनील लिल्हारे, उमाशंकर उपवंशी, सुरेश लिल्हारे, नंदकिशोर बिरणवार के नेतृत्व में सांसद सुनील मेंढे को सौपा गया है । इस मौके पर कुँवर तिलकसिंह के वंशज नीरजसिंह नागपुरे, आलोक संघ के सदस्य सूर्यकांत नागपुरे, कृष्ण गहगये, संजू बाबा नागपुरे, रतनलाल मंडिये, सुखदास लिल्हारे, के.आर.माहुले, अंकुश वर्मा, जितेंद्र नागपुरे, संजय नागपुरे, सियानंद लाल नागपुरे आदि समाजसेवी मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सेठ केसरिमल पोरवाल महाविद्यालयाच्या राष्ट्रीय सेवा योजनेच्या सात दिवसीय शिबिराचा समारोप सोहळा थाटात संपन्न

Sun Mar 27 , 2022
संदीप कांबळे, कामठी कामठी ता प्र 27 – कामठी शहरातील सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालयाच्या राष्ट्रीय सेवा योजनेच्या सात दिवसीय शिबिराचा समारोप घोरपड येथे रविवार दिनांक २७ मार्च रोजी करण्यात आला. कार्यक्रमाप्रसंगी मंचावर महाविद्यालयाचे प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र बागडे अध्यक्ष स्थानी तर प्रमुख पाहुणे म्हणून घोरपड गावच्या प्रथम नागरिक व सरपंच सौ ताराबाई कडू उपस्थित होत्या. सोबतच महाविद्यालयाच्या राष्ट्रीय सेवा योजनेचे कार्यक्रम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!