कोसिया ने किया डालमिया सीमेंट के ईडी हकीमुद्दीन अली का सत्कार

नागपुर – कोसिया विदर्भ चेयरमन सीए जुल्फेश शाह के नेतृत्व में कोसिया  प्रतिनिधिमंडल ने डालमिया सीमेंट {भारत} लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री हकीमुद्दीन अली को मुरली सीमेंट के अधिग्रहण से 15 महीने के रिकॉर्ड समय में चंद्रपुर जिले में सीमेंट प्लांट को चालू करने के लिए बधाई देते हुए सत्कार किया.आईबीसी प्रक्रिया में इसे अधिग्रहण करने के पश्चात डालमिया सीमेंट भारत का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है. कोसिया के पदाधिकारियों ने कच्चे माल की उपलब्धता, रोजगार सृजन, गुणवत्ता प्रमाणन, मूल्य निर्धारण मांग आपूर्ति अंतर, पर्यावरणीय मुद्दों आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. श्री अली ने कहा कि डालमिया सीमेंट अपने क्वालिटी  के लिए प्रतिबद्ध है ईवीएस स्वच्छ और हरा लाभदायक और टिकाऊ है और डालमिया भारत पिछले दशक में अपने कार्बन पदचिह्न को 22% तक कम करने में सक्षम था, जबकि इसकी लाभप्रदता को दोगुना करने के लिए 3 गुना बढ़ रहा था। उन्होंने आगे कहा कि डालमिया सीमेंट,चंद्रपुर जिला स्थानीय लोगों को अवशोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि विदर्भ क्षेत्र में नौकरी के अवसरों, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ सीमेंट प्रकार के साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी) और पोर्टलैंड पॉज़ोलाना सीमेंट (पीपीसी) और प्रासंगिक मुद्दों के फायदे और नुकसान के बारे में भी चर्चा की. उन्हें कोसिया टीम ने बधाई दी और विदर्भ की इस मेगा इकाई को पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया.इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय श्री सुदर्शन शेंडे एवं श्री वैभव अग्रवाल उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

लसीकरण करणाऱ्यांना बक्षीस जिंकण्याची पुन्हा संधी

Thu Jan 27 , 2022
-बंपर लकी ड्रॉ योजना भाग- २ ची महापौर राखी संजय कंचर्लावार यांनी केली घोषणा चंद्रपूर  –  कोविड लसीकरणाला प्रोत्साहन देण्यासाठी दि. १२ नोव्हेंबर ते २० डिसेंबर २०२१ दरम्यान घेण्यात आलेल्या बंपर लकी ड्रॉ उपक्रमाला मोठा प्रतिसाद लाभल्यानानंतर आता लसीकरण करणाऱ्यांना बक्षीस जिंकण्याची पुन्हा संधी मिळणार आहे. बंपर लकी ड्रॉ योजना भाग- २ ची घोषणा महापौर राखी संजय कंचर्लावार यांनी केली. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com