कामठी – सरपंच परिषद संघटना कामठी तालुका अध्यक्ष, ओबीसी महासंघ के कामठी तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने बताया कि कुछ वर्षों पहले शासन की मध्यस्थता से खापरखेड़ा बिजली घर के राख को डंप के लिए वारेगांव और खैरी व अन्य लगे हुए गांव के किसानों की जमीन खापरखेड़ा बिजली घर को हस्तांतरित की गई थी। लेकिन डंप में राख की क्षमता से अधिक से खैरी, वारेगांव, कवठा, खसाला, म्हसाला गांवों में सर्दी और गर्मी के मौसम में डंप किये हुए राख से प्रदूषित हवा में फैल कर कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। यही नहीं उपरोक्त सभी गांवों के अंदर, प्रदूषित राख हवा के माध्यम से लोगों के नाक, मुंह में प्रवेश कर स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने के साथ घरों में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों में प्रवेश कर प्रदूषण फैला रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि राख मिश्रित प्रदूषित पानी गांव के सार्वजनिक कुओं में जाने से जल स्रोत पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।
सरपंच बंडू कापसे ने बताया कि इस संबंध में कामठी-मौदा क्षेत्र विधायक टेकचंद सावरकर एवं संबंधित उच्चाधिकारियों से निवेदन सौंपकर बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी ठोस समाधानकारक हल नही निकाला गया। जिसके कारण संबंधित गांववासी इस समस्या से परेशान हो रहे है।
सरपंच बंडू कापसे ने बताया कि इस ज्वलंत समस्या के बारे में पूर्व सांसद प्रकाश जाधव ने भी संबंधित अधिकारियों को आगाह कर निराकरण की चेतावनी दी है। सरपंच बंडू कापसे ने शासन- प्रशासन से चेतावनी दी है कि खैरी, वारेगांव में राख डंप से होने वाले प्रदुषण पर यदि जल्द रोक नहीं लगाई गई तो विभिन्न गांवों के नागरिक व किसानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सरपंच बंडू कापसे ने बताया कि यदि शासन व प्रशासन द्वारा उपरोक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान कारक हल नहीं निकाला गया तो पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, सरपंच परिषद संघटना, ओबीसी महासंघ के कामठी तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे, ख़साडा के सरपंच रवि पारधी, महसाडा के सामाजिक कार्यकर्ता भैय्यालाल माकडे, सुरादेवी ग्राप सदस्य सुनील वानखेड़े, पूर्व सदस्य सुरेश गावंडे, वारेगांव सरपंच बांगरे भाऊ, कवठा ग्राप सदस्य रवि कुहिटे, ख़साडा सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष भोयर, महादुला ग्राप सदस्य योगेश देशमुख, खैरी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भन्नारे, खैरी ग्राप की उपसरपंच वीणा रघटाटे, सदस्य दिनेश मानकर, सदस्य प्रीति मानकर, सदस्य विजया शेंडे, सदस्य दिलीप ठाकरे, सदस्य नत्थुजी ठाकरे, सदस्य नत्थुजी रघटाटे आदि गणमान्यों का समावेश रहेगा।