काटोल तहसील में बेमौसम बारिश ने बडायी किसानों की चिता।

काटोल – मौसम विभाग द्वारा जारी बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि होने की संभावना बताई गई थी वहीं आज सुबह से ही आसमान में बादलों के मंडराने तथा सुबह दस बजे बादलों गर्जना बारिश की बौछारें हुयी दोपहर एक बजे कही कही जगहों पर रिमझिम बारिश और काटोल एमआयडीसी परिसर में तुरंत के दाने इतनी ओलावृष्टि छरे गिरे वहीं दोपहर तीन-चार बजे के दौरान बादलों गर्जना के साथ रिमझिम झमझम बारिश होती रही वहीं काटोल शहर का साप्ताहिक बाजार पैठ रहने किसानों तथा सब्जी बाजी विक्रेताओं का बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए और नुकसान हुआ है. वहीं इस बेमौसम बारिश किसानों की फसलों को बडे पैमाने पर नुकसानदायक साबित होने की बात किसानों द्वारा की जा रही है वहीं अभी किसानों द्वारा अगले वर्ष की फसल अंबिया बाहर संतरा मोसंबी नक्षत्र अनुसार संतरा मोसंबी पेड़ों तडन देते हुए बाहर फूटने के लिए तैयारी में लगे थे वहीं अभी आज हुई जोरदार बारिश मान्सून जैसे ही बरसते दिखाई देने से अंबिया बाहर संतरा मोसंबी उत्पादन किसानों को बड़ा नुकसानदायक साबित हो रहा है जिससे अंबिया बाहर संतरा मोसंबी बगीचों को नुकसान पहुचने बात कही जा रही है वहीं शाम 4:30 बजे बारिश के साथ ओले गिरते हुए दिखाई दिए जिससे मुर्ग बहार संतरा और मोसंबी को मार गिराने की चिता किसान जता रहे हैं।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

भिवापूर वार्डातील अमृत पाणीपुरवठा योजनेचे उद्घाटन

Wed Dec 29 , 2021
चंद्रपूर :  शहर महानगरपालिकेमार्फत केंद्र शासन पुरस्कृत अटल मिशन फॉर रिज्युवेनेशन ॲण्ड अर्बन ट्रान्सफॉरमेशन (अमृत) पाणीपुरवठा योजना राबविण्यात येत आहे. भिवापूर  परिसरातील झोन ८ मधील योजनेचे काम पूर्ण झाले असून, लोकार्पण सोहळा मंगळवार, ता. २८ डिसेंबर रोजी महापौर राखी संजय कंचर्लावार यांच्या हस्ते पार पडला.   भिवापूर प्रभागातील नरेंद्र लाडेकर यांच्या निवासस्थानी झालेल्या लोकार्पण सोहळ्याला स्थायी समिती सभापती संदीप आवारी, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com