काटोल – मौसम विभाग द्वारा जारी बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि होने की संभावना बताई गई थी वहीं आज सुबह से ही आसमान में बादलों के मंडराने तथा सुबह दस बजे बादलों गर्जना बारिश की बौछारें हुयी दोपहर एक बजे कही कही जगहों पर रिमझिम बारिश और काटोल एमआयडीसी परिसर में तुरंत के दाने इतनी ओलावृष्टि छरे गिरे वहीं दोपहर तीन-चार बजे के दौरान बादलों गर्जना के साथ रिमझिम झमझम बारिश होती रही वहीं काटोल शहर का साप्ताहिक बाजार पैठ रहने किसानों तथा सब्जी बाजी विक्रेताओं का बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए और नुकसान हुआ है. वहीं इस बेमौसम बारिश किसानों की फसलों को बडे पैमाने पर नुकसानदायक साबित होने की बात किसानों द्वारा की जा रही है वहीं अभी किसानों द्वारा अगले वर्ष की फसल अंबिया बाहर संतरा मोसंबी नक्षत्र अनुसार संतरा मोसंबी पेड़ों तडन देते हुए बाहर फूटने के लिए तैयारी में लगे थे वहीं अभी आज हुई जोरदार बारिश मान्सून जैसे ही बरसते दिखाई देने से अंबिया बाहर संतरा मोसंबी उत्पादन किसानों को बड़ा नुकसानदायक साबित हो रहा है जिससे अंबिया बाहर संतरा मोसंबी बगीचों को नुकसान पहुचने बात कही जा रही है वहीं शाम 4:30 बजे बारिश के साथ ओले गिरते हुए दिखाई दिए जिससे मुर्ग बहार संतरा और मोसंबी को मार गिराने की चिता किसान जता रहे हैं।
काटोल तहसील में बेमौसम बारिश ने बडायी किसानों की चिता।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com