इटारसी पुलिया : निर्माणकार्य में गति लाने के उपमुख्यमंत्री फडणवीस को दिया निवेदन…

– जरीपटका दुकानदार संघ प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने 

नागपुर :- पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा के नेतृत्व में जरीपटका दुकानदार संघ के अध्यक्ष ठाकुरदास जेठवानी, दौलत कुंगवानी, घनश्याम गोधानी, टिंकू मलिक, अनिल माखीजानी, निक्की चावला, कमल भोजवानी उप मुख्यमंत्री देवन्द्र फडऩवीस से मिले और उनसे इटारसी पुलिया के विषय में चर्चा कर जल्द पूर्ण करवाने हेतु गुजारिश की.

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने पूरी बातें सुनी और अधिकारीयों को इटारसी पुलिया का काम खत्म कर उसे जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिये.

संघ ने वीरेंद्र कुकरेजा के सहयोग से इटारसी पुलिया का काम में तेजी आई तो उनका स्वागत सत्कार किया।

इसके पूर्व कुकरेजा के नेतृत्व में संघ का शिष्टमंडल मनपा प्रशासक राधाकृष्णनन बी से मुलाकात कर उक्त मांग दोहराई थी.प्रशासक ने उपायुक्त दीपक कुमार मीना व लोककर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता भानुसे व इटारसी पुलिया के ठेकेदार कैलाश राऊत को आदेश लगाए जल्द से जल्द काम शुरू कराए।

इस अवसर पर दौलत कुंगवानी, घनश्याम गोधानी, टिंकू मलिक, निक्की चावला, अमर दर्यानी, अनिल माखिजानी, उमेश अलवानी, लखन आडवाणी, राजू बेलानी, सुरेश छाबरिया, राकेश गुरवानी, कमल भोजवानी, राजेश आहूजा, सतीश टहलरामनी इत्यादि लोग उपस्तिथि थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागपुर की सर्पमीत्र महिला को "शुर तेजस्विनी " अवार्ड देकर हिंगोली में किया गया सम्मानित

Sat Sep 24 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी नागपूर:- हाल ही में हिंगोली में डॉक्टर संजय नाकाडे व जगविख्यात सर्पतज्ञ नीलम कुमार खैरे जी इनके जनम दिन के अवसर पर “शुर तेजस्वीनी पुरस्कार २०२२ का आयोजन किया गया था। उसमे सभी महाराष्ट्र के वन्यजीवोंकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने के लिए और निवार्थ मन से सेवा करने के लिए शुर महिलाओं का […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!