नागपुर :- भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद की ओर से पश्चिम नागपूर जगदीश नगर स्थित सरजा हॉल मे सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई गयी ।
इस अवसर पर गुरुनानक देव जी प्रतिमा को परीषद के उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह भूर व्दारा परीषद अध्यक्ष राजेश रंगारी के प्रमुख मौजुदगी माल्यारपन कर बच्चो को टॉफी, केक बांटा गया ।
गुरुनानक देव जि की जीवनी पर प्रकाश डlलते हुवे परीषद अध्यक्ष राजेश रंगारी ने कहा की मानवता सबसे उपर हैं, सारी उम्र उन्होंने बुराई के खिलाफ सच्चाई से लढने की नसिहत सिख समाज तथा समुदाय से की । इस कार्यक्रम मे जगदीश नगर की सामाजिक कार्यकर्ता बोपचे, सारजा पत संस्थl के प्रबंधक राधेश्याम राजपूत, माया बिसेनं, गमन रहांगडाले, चंद्रकला चौधरी, सह बडी संख्या मे बच्चे ऑर लोग मौजुद थे ।