धर्मापुरी मे फिरसे नया पाणी पुरवठा करनेवाला कुवॉ एवम पाणी की टंकी मंजूर कराे – सरपंचा सविता गणराज भिवगड़े

कोदामेंढी :- यहा से करीब 8 ते 10 किमी अंतरपर स्थित धर्मापुरी के पाणी पुरावठा करनेवाले कुए मे धुपकाले मे पाणी का स्तर बहोत निचे चला जाता है.कुए के परिसल एवम पाणी के स्त्रोताे मे से अस्वच्छ पाणी आता है .बरसात मे तो नदि के धार का अस्वछ पाणी सीधा कुए से पाइप लाइन के माध्यम से गाव के नागरिकाेके नल मे आने की बात सरपंचा के पति गणराज भिवगडे ने बताई.

इतनाही नही, पिछले अनेक सालो से गाव मे एकही पाणी की टंकी है और उसकी क्षमता गाव के लोकसंख्या की तुलना मे कम होनेसे गाव के नागरिकाेको मुबलक पाणी उपलब्ध नही होता और गाव मे हमेशा पाणी टंचाई सदृश्य स्थिति बनी रहती है. इसलिए शासन के संबंधित विभागाने जलजीवन मिशन अंतर्गत धर्मापुरी मे फिरसे दूसरा पाणी पुरावठा करनेवाला कुवा एवम पाणी की टंकी मंजूर करने की मागणी गट ग्रा. पं. धर्मापुरी के सरपंचा सविता भिवगड़े, उनके पति गनराज भिवगड़े, गाव के महिला मंडली सुभद्रा विलायतकर, रेखा भिवगड़े, गीता बावनकुले सह ग्रामस्थाने की है. इस बारे मे सम्बंधित विभाग एवम लोकप्रतिनिधि को ठराव व निवेदने देणे की जानकारी सरपंचा ने बताई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गाव का पाणीस्तर बनाय रखनेहेतू रेती उत्खननपर लगाई बंदी - सरपंच विनोद कारेमोरे

Wed May 31 , 2023
कोदामेंढी :- यहा से तकरीबन 8 ते 10 किमी अंतरपर शुर नदिके किनारे पर बसे सिरसोली गट ग्रा. पं. अंतर्गत सिरसोली व वायगांव यह दो गाव आते है.मौदा तहसील की बहुतांश ग्रा. पं. पानीपुरावठा करनेवाले कुए नदितठपर बनाए है .लेकिन पिछले कई वर्षोसे नदिसे रेतीका सतत उत्खनन होनेसे पाणी का स्तर निचली स्तर पर जा रहा है. अनेक गावाेमे धुपकाले […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com