पहले भी व्यापारियों के साथ था आज भी हुँ – नितीन गडकरी

नागपूर :- दि. 24 मार्च 2024 को विदर्भ के व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स ने प्रशासक यु.सी. नाहटा की अनुमति से चेंबर के पुर्व अध्यक्ष व व्यापार समस्या निवारण समिती के संयोजक हेमंत गांधी के नेतृत्व में व्यापारी भाईयों हेतु सिव्हिल लाईन्स स्थित, प्रेस क्लब में होली दहन व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी उपस्थित थे।

हेमंत गाधी ने सभी उपस्थित अतिथियों, पुर्व अध्यक्षों, सदस्यों एवं पत्रकार बंधुओं को चेंबर के माध्यम से रंगो के त्यौहान होली की बधाई दी एवं सभी के साथ मिलकर आॅनलाइन मार्केटिंग, एल.बी.टी. वेट असेसमेंट एवं मंहगाई की होली का दहन किया।

हेमंत गांधी ने पुष्पगुच्छ व दुपट्टा से नितीन गडकरी का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के संयोजक उमेश पटेल एवं सहसंयोजक – मोहन चोईथानी, संतोष काबरा, व योगश बंग द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टे से स्वागत किया गया।

नितीन गडकरी ने चेंबर के माध्यम से सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनांए दी एवं कहा कि नागपुर के विकास के लिए सदैव तत्पर हुँ एवं मैं व्यापारी वर्ग के साथ पहेल भी था आज भी हुँ और आगे भी रहुँगा।

इस अवसर पर प्रमुखता से सर्वश्री – पुर्व आमदार गिरीष व्यास, भाजपा जनरल सक्रेटेरी महाराष्ट्र-जयप्रकाश गुप्ता, पुर्व नगरसेवक – संजय बंगाले, सुनिल हिरणवार, संजय भेडे, विरेन्द्र कुकरेजा, निशांत गांधी, उज्जवला शर्मा, पुर्व अध्यक्ष – कैलासचंद्र अग्रवाल, प्रफुल दोशी, श्रीगोपाल सोनी, रजनीकांत गरिबा, प्रकाश वाधवानी, हेमंत खुंगर, निलेश सुचक, जगदीश बंग, दिपेन अग्रवाल, मयुर पंचमतिया एवं भारी मात्रा में सदस्य, व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष/सचिव/पदाधिकारी, इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कार्यक्रम आयोजक हेमंत गांधी ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुणे के ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ को नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

Tue Mar 26 , 2024
– मानवी चेन द्वारा प्रबोधन करने पर 22 वें वर्ष भी खडकवासला जलाशय के प्रदूषण को रोकने में मिली 100 प्रतिशत सफलता ! पुणे :- धूलिवंदन एवं रंगपंचमी को आयोजित किए जानेवाले ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ निरंतर 22 वें वर्ष भी सौ प्रतिशत सफल हुआ । महाराष्ट्र में पानी की कमतरता का संकट होने से इस अभियान का विशेष महत्त्व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com