– नागपुर नगर ज्येष्ठ माहेश्वरी सभा का आयोजन
नागपूर :- नागपुर नगर ज्येष्ठ माहेश्वरी सभा ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कवि सम्मेलन के साथ श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरी नगर में आयोजित कर धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में कवि डॉ. रमेश गांधी, सतीश लखोटिया, संतोष काबरा, गौरी कनौजे ने हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार रस पर एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस कार्यक्रम में स्व. पुष्पा देवी गिरधरलाल सारडा की स्मृति में ली गई कुशल गृहणी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरुषों और महिलाओं ने होली के गीत,भजन, हास्य व्यंग कविताएं, चुटकुले की प्रस्तुति दी।अध्यक्ष कन्हैयालाल मानधना, सचिव मधुसूदन सारडा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कमल तापड़िया ने किया। कार्यक्रम प्रभारी दामोदरलाल तोषनीवाल, संयोजक लक्ष्मीकांत चांडक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।कार्यक्रम में पुरुषोत्तम मालू, रामवतार तोतला, वीरेंद्र चांडक, पूनमचंद मालू, गोविंदलाल सारडा, विनोद लखोटिया, बद्रीनारायण छापरवाल, ललित गांधी, हरिदास भट्टड, रमेश मंत्री, राकेश भैया, पुखराज बंग, विट्ठलदास तापड़िया, कल्याणदास चांडक, जगमोहन राठी, सुभाष चांडक, डॉ. राजकुमार राठी, गोविंद मनियार, बृजमोहन सारडा, जगदीश बजाज, गोपाल सादानी, सुभाष गांधी, वसंत सांवल, अशोक चांडक सीए, गोवर्धन काबरा, सत्यनारायण मानधना, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।