हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं हर्षोल्लाष से मनाई गई 

नागपुर :- हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ मंगलवार को ताजबाग दरगाह परिसर में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई. इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. सुबह सर्वप्रथम ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की गई और फिर दरगाह परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में परचम कुशाई की गई. इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया । इसके बाद सामूहिक दुआ मांगी गई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, हाजी इमरान खान ताज़ी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफाभाई टोपीवाला उपस्थित थे । छब्बीसवीं शरीफ पर दरगाह परिसर में कव्वाली और मिलाद शरीफ सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया गया हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छब्बीसवीं में शामिल होकर लाभ लिया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर धूमधाम से मनाया 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

Wed Feb 26 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – शिव ध्वजारोहण कर भाई-बहनों को कराई प्रतिज्ञा कामठी :- ब्रह्माकुमारीज, न्यू सद्भावना भवन में 89 वीं शिवजयंती धूमधाम से मनाई गई। परमात्मा शिव के गुणों को प्रकाशित करने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक प्रस्तुति से संपन्न हुआ। इसके अलावा अनेक मंदिर , सार्वजनिक स्थलों पर चित्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!