नागपुर :- वर्क कांट्रैक्टर ने कम आय बताकर जीएसटी का भुगतान कम किया लेकिन विभाग ने पता कर उसपर कार्रवाई की और 1 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. जानकारी के अनुसार लोकेश लक्ष्मण डोंगरवार सिविल कांट्रैक्टर ने अपने रिटर्न में कम आय की जानकारी दी थी.
इसमें बताया गया था कि 23.15 करोड़ रुपये की सप्लाई दिखाई गई थी जिसमें 2.68 करोड़ रुपये जीएसटी देना बनता था लेकिन उन्होंने राशि नहीं भरी. इसके बाद छानबीन करने पर उन्होंने माना कि कम भुगतान किया गया है. इसके बाद तत्काल 1 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया. शेष राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा. कार्रवाई नागपुर जोन-1 आयुक्तालय की ओर से की गई.
नागपुर जोन 2 में भी 1 करोड़ की वसूली
नागपुर आयुक्तालय 2 ने भी माउली जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री अकोला पर कार्रवाई कर 1.07 करोड़ रुपये की वसूली की है. आईटीसी का उपयोग में गड़बड़ी पाये जाने के बाद विभाग ने छानबीन की जिसमें 1.07 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाई गई. जांच के दौरान संचालकों ने गलती स्वीकार की और तत्काल 1.07 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया. आगे जांच जारी है.