सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :- हर साल की तरह इस वर्ष भी आज वाडी में हजरत सैय्यद मस्नानशहर बाबा के जन्मदीन के उपलक्ष पर वार्षीक भव्य संदल का आयोजन सोम वर्मा सरकार ग्रुप मित्र परिवार दत्तावाडी नागपुर द्वारा मंगळवार दि. 28/03/10 को (फ्लॉट नं. 28, शाहु लेआऊट खडगांव रोड, वाडी) सोम वर्मा के घर से निकालने वाले हैं၊ यह संदल शाहू ले आऊट से निकलते दत्तवाडी होते हुए, नाका नं. १० दरगाह पर संदल की समाप्ती होने वाली है၊संदल कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति के रूप में विधायक हिंगाना विधानसभा समीर मेघे, मार्गदर्शक तुलसी सेठ, अभिषेक देवासे, हर्षल काकडे, मुश्ताक अहमद, विजय मिश्रा, अफसर भाई, अल्ताफ भाई, राजु गजभिये (बावा),सोम वर्मा, चारू नरबरिया, दानिश कुरैशी, आशुतोष नरबरिया, आकाश पवार, सोनू खोबरागड़े, चेतन महाकालकर, लकी बनकोटी, निकेश भगवतकर, मनिंदर परमार, आकाश लोखंडे, चेतन ढोले, अखिल पोहनकर, मयूर दुले, लकी ललित येदे, रिक्की मेहरा, लकी मेहरा, निखिल गोरे, नीलेश सिरास्वर, राज सिंह, विशाल वाडेकर, अनिल फूलजेले, आकाश डोंगरे, शुभम बघेले, बादल सिंगारे, सोनू चारदे, निकेश गजभिए, अतुल देवघरे, रोहित तिरपुड़े आदीं प्रमुखता से उपस्थित रहने वाले हैं၊ ज्यादा से ज्यादा भक्तगणो द्वारा उपस्थित रहने का विनती आयोजक सोम वर्मा व सरकार ग्रुप मित्र परिवार द्वारा कि गई है၊