रोकड़े ज्वेलर्स लक्ष्मीनगर शाखा के सुनहरे 4 साल

धन्यवाद ! नागपुरकर,हम आपके आभारी हैं….।

नागपुर :- नागपूर के सुप्रसिद्ध सराफा प्रतिष्ठान रोकड़े ज्वेलर्स की लक्ष्मी नगर स्थित शाखा के सुनहरे 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी नागपुर वासियों और ग्राहकों के लिए ,4थी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध योजनाएं के तहत 1अप्रैल से 7 अप्रैल 2023 तक लेकर आए है सबसे सुनहरे 7 दिन ग्राहकों के लिए मनाई जा रही हैंइस योजना में गहनों की खरीदारी करने पर पा सकते है 75% तक की छूट.

रोकडे ज्वेलर्स हमेशा से ही अपने शुद्धता, और आभूषण के आकर्षक ,पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन के लिये अपनी विश्वास की परंपरा को बरकरार रखते हुए अपनी अमिट छाप बना चुका है।

इन सबसे सुनहरे सात दिनों में २२ कॅरेट गोल्ड , सिल्वर, डायमंड , प्लॅटिनम ज्वेलरी के मेकिंग पर २५ % से लेके ५०% तक ऑफर सुरु है।ग्राहकों को अपनी पसंदीदा ज्वैलरी को खरीदने का अच्छा अवसर ,ग्राहको ने अच्छे प्रतिसाद के साथ शहर वासियों और विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा बधाईयो और शुभेच्छा का सिलसिला चला।

इतने प्यार सम्मान के लिए रोकड़े ज्वेलर्स परिवार और प्रतिषठान और की और से मन पूर्वक धन्यवाद, आभार।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

व्यसनों के प्रभाव पर महाराष्ट्र अनिस द्वारा प्रदर्शनी

Wed Apr 5 , 2023
नागपूर :- महादुला-कोराडी के जवाहर नगर मजदूर कॉलोनी में महाराष्ट्र अंधविश्वास उन्मूलन समिति कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रदर्शनी व व्यसनों के दुष्प्रभाव पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रधान सचिव विलास भालेराव ने उन्हें व्यसनों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया वहीं समिती के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह ने विद्यार्थियों से बात की और उनके साथ नशामुक्ति गीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!