पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी में मंथन

नई दिल्ली – पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी में अंतर्कलह तेज हो गई है। G-23 ग्रुप के नेताओं ने दो बैठकें की और संयुक्त बयान भी जारी किया। G-23 नेताओं की बैठक के बाद पार्टी की खूब किरकिरी हुई।

उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और G-23 ग्रुप के अहम सदस्य गुलाम नबी आजाद के साथ करीब 1 घंटे तक लंबी बैठक की,बैठक से बाहर आने के बाद गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को बताया कि, कार्यसमिति में पहले से ही यह निर्णय लिया गया था कि सोनिया गांधी अध्यक्ष बने रहना चाहिए । किसी ने यह नहीं कहा कि सोनिया गांधी को अभी पद छोड़ देना चाहिए। मैं आपको बहुत स्पष्ट रूप से बता दूं कि हमने कार्य समिति में ये निर्णय लिया था।

गांधी परिवार और G-23 नेतृत्व के बीच यह दूसरी मुलाकात थी। गुरुवार को राहुल गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी। पार्टी नेतृत्व ने इस सप्ताह की शुरुआत में G-23 नेताओं के साथ बातचीत की शुरुवात की है, जिसमें सोनिया ने फोन पर गुलाम नबी आजाद से बात की थी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

रेलवे ने आज रद्द कर दी हैं २५० से अधिक ट्रेनें, इनमें कहीं आपके रूट की गाड़ी तो नहीं

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्‍ली – भारतीय रेल ने शनिवार को 250 से ज्‍यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इनमें कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें 03086 AZ-NHT MEMU PGR SPL, 04872 MTD – MEC PSPC SPL, 07331 SUR-UBL PASSENGER, 17319 UBL-HYB EXPRESS, 33711 RHA – BNJ LOCAL, 36814 BWN-HWH(CHORD) LOCAL शामिल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com