‘उपराजधानी’ में पुलिस विभाग में वाहनों की कमी

– 500 वाहनों की आवश्यकता है,ड्राइवरों के पद भी खाली हैं

नागपुर :- शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाला पुलिस विभाग वाहनों की कमी से जूझ रहा है. विभाग को एक, दो नहीं, बल्कि 500 गाड़ियों की जरूरत है. ऐसी विकट स्थिति में भी पुलिस को अपर्याप्त संख्या में वाहनों के साथ शहर की सुरक्षा बनाए रखनी पड़ रही है. अहम बात यह है कि विभाग में स्वीकृत पदों की तुलना में ड्राइवरों के पद भी खाली हैं. यह तथ्य पुलिस विभाग के सूचना के अधिकार से सामने आया है।

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने पुलिस विभाग से जानकारी मांगी थी. मोटर परिवहन विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत देशपांडे ने उन्हें यह लिखित जानकारी दी. पुलिस विभाग के पास जीप, दोपहिया वाहन, बस, लाइट वैन, ट्रक और पानी के टैंकर जैसे वाहन हैं। पिछले पांच वर्षों में इनमें से कोई भी वाहन नहीं

इसे ख़त्म नहीं किया गया है बल्कि डीरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. विभाग में चालकों के कुल 288 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 30 पद खाली हैं. विभाग में कुल 1 हजार 279 वाहन उपलब्ध हैं. इनमें से 414 वाहन फेल हो गए हैं। वर्तमान में 865 वाहन अच्छी स्थिति में हैं और इसकी जिम्मेदारी विभाग की है. इसलिए विभाग को 500 गाड़ियां एक तत्काल आवश्यकता उत्पन्न हो गई है. शहर में कानून-व्यवस्था की समस्या है. अपराध दर बढ़ रही है. इसी तरह, अगर पुलिस के पास अच्छी हालत में वाहनों की कमी है, तो इस स्थिति का समाधान कैसे किया जाएगा ?

वाहनों में एम्बुलेंस, आरआईवी वाहन के साथ-साथ कमांड पोस्ट वैन, मोबाइल कंट्रोल रूम भी शामिल हैं। ये वाहन उपलब्ध वाहनों की वास्तविक संख्या में शामिल नहीं हैं। बेशक, ये गाड़ियाँ पुलिस विभाग को कभी नहीं मिलीं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हार के जिम्मेदारों को अब तक नोटिस क्यों नहीं

Thu Dec 5 , 2024
– युकां ने शेलके के पक्ष में उठाई आवाज नागपुर :- विधानसभा चुनाव में हार के बाद मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को युवक कांग्रेस केपदाधिकारियों ने प्रेस परिषद में हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com