प्राचीन श्री शिव मंदिर में अखंड रामायण का समापन

– सेज देखने उमड़ी भीड़

– श्रद्धालुओ ने लिया महाप्रसाद का लाभ

नागपुर :- श्रावण मास निमित्त बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी , कामठी रोड, मोतीबाग स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ व शिवजी की सेज लगाई गई। सैकड़ो लोगो ने सेज के दर्शन किये। सार्वजनिक रामचरित्र मानस अखंड रामायण पाठ में श्रद्धालुओं सहित विभिन्न रामायण मंडलो ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर रामचरित्र मानस अखंड रामायण पाठ का समापन 1 फुट ऊँची अष्ट धातु की राम दरबार की प्रतिमा का अभिषेक व हवन आरती के साथ हुआ। तत्पश्चास्त महाप्रसाद का लाभ सैकड़ो श्रद्धलुओं ने लिया।

कार्यक्रम की सफलतार्थ पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, प्रकाशराव (गुंडू राव), शरद शर्मा, जुगलकिशोर शाहू, उमेश चोकसे, पंडित कृष्ण मुरली पांडे, वीरेंद्र झा, डॉ. संजय मालवीय, पी. हरिदास, प्रेमलाल यादव, दीपांकर पॉल, श्रीकांत रॉय, गणेश कोटूलवार, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा, चित्रा झा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, शरद शर्मा, सचिन यादव, मनीष नायडू, रमेश पटनायक, बच्चू भैया सहित सभी कार्यकर्ता व श्रद्धालुगनों ने अथक प्रयास किए।

– डॉ. प्रवीण डबली

9422125656

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सरसंघचालक ने किया भारत तथा अन्य देशों में स्थिरता तथा शांति का आवाहन

Fri Aug 16 , 2024
– संघ मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नागपुर :- पड़ोसी बांगलादेश में अस्थिरता का वातावरण है और उसमें हिंदू बंधुओं को अकारण ही उसके परिणाम सहने पड़ रहे है। ऐसे परिस्थिति में हमारे देश में स्थैर्य रहे और अन्य देशों में स्थिरता, शांतता प्रस्थापित करने में हम मदद करें। उन देशों में जो अस्थिरता और अराजकता है, उसके कारण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!