हाथी कैम्प विस्थापन के विरोध मे युवकों का हस्ताक्षर अभियान।

-सतीश कुमार संवाददाता ,गडचिरोली

गडचिरोली – अहेरी विधानसभा के कमलापुर स्थित प्रसिद्द हाथी कैम्प के विस्थापन के विरोध मे नगर मे युवकों ने अपना नाराजगी जताते हुए सामुहिक हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत कि है। इस अभियान के तहत स्थानीय युवक युवतियां आपस मे एक समूह का निर्माण कर लोगों के बीच पहुंचकर कैम्प के विस्थापन के विरोध मे लोगों का राय इकट्टा कर रहे है। इसके तहत युवक युवतियां लोगों को कैम्प के विस्थापन कि जानकारी देते हुए विरोध मे सहमती के रुप मे हस्ताक्षर करवा रहे है।

विदित हो कि विधानसभा के कमलापुर स्थित हाथी कैम्प को वहां से हटाकर देश के गुजरात राज्य मे स्थापित करने का प्रयास जोरों पर है। इसको लेकर जिले के अलावा विधानसभा मे भी जमकर विरोध होने लगा है। लोग अलग अलग माध्यमों मे अपना नाराजगी जता रहे है। लोगों कि माने तो कैम्प को विस्थापित ना करते हुए उससे अपने वर्तमान स्थान पर रहने दिया जाये। साथ मे जरुरी सुविधायें विकसित किया जाये। चूंकि विधानसभा मे पर्याटन के नाम पर गिनती के केंद्र मौजुद है। वह भी समुचित देखभाल व विकास के अभाव मे अपनी अस्तित्व को खोती नजर आने लगे है। जबकी यह क्षेत्र नैसर्गिक सुन्दरता के मामले मे अपना विशेष स्थान रखता है । ऐसे मे जो पहले से स्थापित केंद्र मौजुद है उन्हे विस्थापित ना करते हुए अपना यथावत स्थान पर बने रहने दे।

नगर मे शुरु किये गये इस हस्ताक्षर अभियान मे शामिल युवक युवतियों मे आकाश परसा,साईचरण पेद्दापोल, रोहित गंटे,गोपाल गागापुरप,रितेश मादास,महाराज मद्देला,निखिल कलिकोटा,सुमित ,गणेश, कु. प्रियंका कुमरे, रवीना दुरशेट्टी शामिल है।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कोरोना पर भारी डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने भागीरथी संगमं गंगासागर में डुबकियां लगाई

Sun Jan 16 , 2022
भागीरथी गंगा तट पर पुण्यस्नान एवं विशेष पूजा अर्चना नागपुर। ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच गुरूवार एवं शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी। मकर संक्रांति के अवसर पर बंगाल के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com