हिंगना – हिंगना तहसील के झोन चौंक स्थित तकिया दरगाह के समीप ईदगाह में नमाज के पुर्व तिरंगा लहराकर ईद की नमाज पढ़ी गईं। तकिया दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर रजा और मस्जिद कमेटी के पदाधिकरीयो ने नमाज की जगह एक तरफ राष्ट्रध्वज और दूसरी ओर मुस्लिम समाज का झंडा फहराया गया। मगंलवार को सुबह 7 बजे तकिया दरगाह के ईदगाह पर इमाम इमाम तनवीर रजा ने तिरंगे के साथ नमाज अदा कर देश में अमन, भाईचारा, शांती और देश की तरक्की के लिए दुवा की। सफलतार्थ तकिया दरगाह ईदगाह कमेटी, मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी सदर वसीम अहमद अल्वी, ईमरान मुजावर, नज़ीर ख़ाँन, शमसाद मुजावर, रेहान मुजावर, जमीरुल्ला मुजावर, नायब ईमाम क़ारी अजमल साहब, जाहिद मुज़ावर, रमज़ान बाबा आदि परिश्रम किया।
महाजनवाडी स्थित ईदगाह पर हिंगना जामा मस्जिद के इमाम अख्तर रजा ने ईद की नमाज पढ़ाई। इस वक्त झोन वन के उपायुक्त रोहित मतानी, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, एमआयडीसी पुलिस स्टेशन के ठाणेदार उमेश बेसरकर, पोलीस निरीक्षक दिनेश लबडे आदि ने मुस्लिम समुदाय के प्रमूख मौलाना अख्तर रजा और नजीम रजा को गुलदस्ता देकर तथा सभी को गुलाब का फूल देकर ईद की मुबारकबाद दी। इस वक्त अलीम महाजन, छम्मू शेख, कलीम महाजन, पुलिस मित्र राजू इंचुलवार, आरिफ महाजन, कदीर महाजन, शोएब महाजन, फिरोज महाजन आदि सभी लोग मौजूद थे।
तिरंगा लहराकर पढ़ी गईं ईद की नमाज
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com