पैसे देकर नागपुर मेट्रो में नौकरी दिलाने की अफवाहों का शिकार न बनें

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• मेट्रो के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्रों के जरिए ठगी के मामले उजागर

• सोशल मीडिया पर प्रसारित झूठी जानकारी से सतर्क रहें – नागपुर मेट्रो का आवाहन

नागपुर :- इससे पहले भी कई बार यह देखने में आया है कि कुछ लोग “महा मेट्रो में नौकरी लगवा देंगे” कहकर पैसे ऐंठते हैं। “मेरी मेट्रो के अधिकारियों से जान-पहचान है, मेरी सिफारिश से तुम्हें पक्की नौकरी मिल जाएगी” जैसे झूठे दावे करके कई युवाओं को गुमराह कर उनसे पैसे वसूले गए हैं। ऐसी शिकायतें मेट्रो प्रशासन तक भी पहुँची हैं और यह देखा गया है कि बेरोजगार युवक इस प्रकार के लालच में आ जाते हैं।

लेकिन नागपुर मेट्रो में इस प्रकार किसी भी तरीके से नौकरी नहीं दी जाती, इसलिए नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से नागपुर मेट्रो ने सतर्क रहने की अपील की है। कुछ युवाओं को तो फर्जी अधिकारी के हस्ताक्षर वाले नकली नियुक्ति पत्र भी पैसे लेकर दिए गए हैं। नागरिकों को इस प्रकार की धोखाधड़ी से सावधान रहना चाहिए। इसके अलावा “आपकी मेट्रो में नियुक्ति हो गई है” ऐसा कहकर मेल भेज कर भी लोगों को भ्रमित किया जाता है। इन झूठे ईमेल-आईडी से सतर्क रहना चाहिए। महा मेट्रो नागरिकों को लगातार इस बारे में जागरूक करता आ रहा है।

अब तक इस मामले से जुड़े कई अपराध शहर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज भी हो चुके हैं। ऐसे धोखाधड़ी के नए तरीकों से सभी को सावधान रहना चाहिए, यह अपील महा मेट्रो नागपुर की ओर से की गई है। महा मेट्रो की ओर से इस संबंध में लगातार प्रमाण जुटाकर नागरिकों में जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बारे में मेट्रो द्वारा समाचार भी प्रकाशित किए जाते हैं। मेट्रो में जब भी कोई भर्ती की प्रक्रिया होती है, उसकी संपूर्ण जानकारी महा मेट्रो की वेबसाइट www.mahametro.org और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है।

इसलिए यदि आपको भर्ती से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो, तो उसकी पूरी जांच महा मेट्रो की वेबसाइट या मेट्रो भवन कार्यालय से अवश्य करें — ऐसा आवाहन महा मेट्रो, नागपुर द्वारा नागरिकों से किया गया है। इस तरह के धोखाधड़ी के मामले पहले भी नागपुर में सामने आए हैं और उन मामलों में कई पुलिस शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए, महा मेट्रो सभी आम नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील करता है कि वे इस तरह के झूठे वादों या अफवाहों के झांसे में न आएं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महात्मा ज्योतिबा फुले यांच्या जयंतीनिमित्त कोंकण भवनात अभिवादन कार्यक्रम

Sat Apr 12 , 2025
नवी मुंबई :- महात्मा ज्योतिबा फुले यांची जयंती कोंकण भवन येथे उत्साहात साजरी करण्यात आली. या कार्यक्रमात अधिकारी व कर्मचारी यांनी मोठ्या संख्येने उपस्थित राहून महात्मा ज्योतिबा फुले यांच्या प्रतिमेला पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले. महात्मा फुले हे भारतातील थोर समाजसुधारक, शिक्षणप्रणेते आणि स्त्री-शूद्र उद्धारक होते. त्यांनी सावित्रीबाई फुलेंच्या मदतीने देशात पहिली मुलींची शाळा सुरू केली. ‘सत्यशोधक समाज’ स्थापून त्यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!