संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी 14 अप्रेल : डॉ. बाबासाहाब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष मे नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नीरज यादव तथा आनंद नगर के युवा मित्र की और से जयस्तंभ चोक पर डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पश्चात विवेकानंद बाल सदन मे अनाथ विद्यार्थियो के हाथो केक काटकर उन्हे अल्पोहार, तथा शैक्षणिक सामग्री और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र की प्रत वितरित की गयी।
अनाथालय मे आयोजित इस कार्यक्रम की सुरवात बौद्ध वंदना कर विद्यार्थियो को बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र भी बाटे गये पूर्व अध्यक्ष नीरज यादव ने उपस्तिथ लोगो को बताया की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने जीवन मे शिक्षा को अधिक महत्व दिया इसी को ध्यान मे रखकर शिक्षा संबंधी सामग्री अनाथ विद्यार्थियो को वितरित की जा रही है साथ ही बाबासाहेब आंबेडकर का आदर्श मानकर उनके बताये गये मार्ग अपनाकर देश का तथा अपना भविष्य उजवल करे शिक्षा सामग्री अनाथालय मे वितरित करने पर यादव ने समाधान व्यक्त किया इस अवसर पर विकी उईके,पांडुरंग रामटेके,अर्पण शिंगाडे, अलपेश भोवते,अजित सोनकुसरे, अजय शेंडे, पंकज गजभिये,कल्पेश रामटेके,मोंटू आदी उपस्तिथ थे।