बर्खास्तगी की कार्रवाई की भनक से वेकोलि अधिकारियों में हडकंप

 -कोल फिल्ड्स के दोषी सेवानिवृत्त तथा वर्तमान अधिकारियों में अफ़रा-तफ़री
नागपूर – कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुसांगिक सहायक सभी सातों कंपनियों विशेषतः वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड (WCL) के जिम्मेदार अधिकारियों पर बर्खास्तगी की खंजीर लटक रही है?तत्संबंध मे आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन ने केंद्रीय  कोयला मंत्रालय भारत सरकार,सतर्कता मुख्यालय नई दिल्ली तथा तथा कोल फिल्ड्स लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता का ध्यानाकर्षित किया है कि वरिष्ठ अधिकारियों की लालफीताशाही नीतियों के चलते कोल इंडिया कंपनी की सभी कोयला खदानो के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय से आमंत्रित ई-निविदा नियम और शर्तों मे ठेका कंपनियों को E.S.I.C. अनिवार्यता का उल्लेख क्यों नही किया जा रहा है?नतीजतन कोल इंडिया कंपनी के सभी ठेका श्रमिकों को ESIC के लाभ से वंचित रहना पड रहा है? आर्गनाईजेशन ने कोयला मंत्रालय तथा कोल फिल्ड्स लिमिटेड मुख्यालय पर सोधा आरोप दागा है कि ठेका श्रमिकों को ESIC के लाभ से वंचित रखने का अधिकार किसीने दिया है?इस संबंध मे भारत सरकार के राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग,राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग को मामले की सविस्तर शिकायत किया हैl
 बताते है कि शिकायत के अधार पर दोषी अधिकारियों को इस प्रकरण की भनक तक नही लगने दिया जा रहा है lकोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता मुख्यालय के गोपनीय सूत्रों की माने तो सबसे अधिक गुनाहगार अधिकारियों मे वेकोलि के मुख्य प्रबंध निदेशक(CMD) सहित सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों  व क्षेत्रीय उप-प्रबंधकों, सिविल इजिनियरों तथा सुरक्षा अधिकारियों की अब खैर नही है ?
प्राप्त सबूतों के अधार पर वेकोलि मे कार्यरत ठेका श्रमिकों की   E.S.I.C. चोरी,आवास भत्ता,मेडिकल भत्ता,धुलाई भत्ता, E.P.F.न्यूनतम वेतन चोरी बौनस चोरी,डबल ओव्हर टाईम पगार और अन्य सभी भत्तों की चोरी के अलावा G.S.T. चोरी तथा अन्य सरकारी टैक्स की चोरियां सुनियोजित तरीके से वेकोलि के अधिकारियों के वरदहस्त से की जा रही है?परिणामतः कोल फिल्ड्स लिमिटेड की अनुसांगिक सहायक सभी कोयला कंपनियों के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों जिसमे C.M.D., C.G.M.,GM DyGM तथा पूर्व सुरक्षा अधिकारियों,कोल इंडिया के सतर्कता अधिकारियों तथा केंद्रीय श्रम अधिकारियों  के यहां इंन्कमटैक्स (E.D.) की कार्यवाई की गाज गिर सकती है? इतना ही नही उक्त अधिकारियों के नजदीकी नाते रिस्तेदारों के घर और फार्महाऊसों पर भी छापेमार कार्यवाई हो सकती है? भनक लगते ही संबंधित जिम्मेदार एवं दोषी अधिकारियों के परिजनों मे गजब की अफरातफरी और हडकंप का माहौल है?सूत्र बताते है कि कठोर कारवाई के भय सेझारखंड के हटिया रांची,अनूपपुर,पश्चिम सिंहभूम,चाईवासा,छत्तीसगढ के विलासपुर-रायपुर,कोरबा,जांजगीर चांपा,वैकुंठपुर, भाटापारा, भुवनेश्वर उडीसा,बेंगलोर,       पटना,खगडिया,नवादा,  इलाहाबाद,सुलतानपुर, फारुखाबाद,फिरोजाबाद,मेरठ,कानपूर, झारखंड के जमशेदपुर टाटानगर,व महाराष्ट्र प्रदेश के नागपूर,गोंदिया,मुंबई पुणे,औरंगाबाद मे सेवानिवृत्त अधिकारियों की जांचपडताल हो सकती है?
सूत्रों की माने तो वेकोलि मे कार्यरत दोषी टेंडर माफिया ठेकेदार अपने विचौलियों के माध्यम से फिर्यादी पार्टी के प्रमुख्य को केश कार्यवाई पीछा लेने के लिए जी तोड प्रयास शुरु है?इतना ही नही टेंडर माफिया और मजदूर माफिया भी शिकायतकर्ता निवास और कार्यालयों मे चक्क काटने शुरु हैl इसकी भी भनक लग चुकी है?
– टेकचंद सनोडिया शास्त्री,
विशेष औधोगिक प्रतिनिधि
9822550220

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

विनोदाचा चौकार, हास्‍याचा षटकार 

Sat Dec 25 , 2021
– नागपूरकर झाले लोटपोट  – खासदार सांस्‍कृतिक महोत्‍सवाचा आठवा दिवस  नागपूर – अख्‍ख्‍या महाराष्‍ट्राला कोरोनासारख्‍या कठीण काळातही आपल्‍या विनोदांनी हसवणारे महाराष्‍ट्राचे अत्‍यंत लाडके हास्‍य कलाकार समीर चौगुले, अरुण कदम, विशाखा सुभेदार यांच्‍या हास्‍यविनोदांच्‍या चौकारांनी नागपूरकर रसिक लोटपोट झाले. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्‍या संकल्‍पनेतून साकारलेल्‍या खासदार सांस्कृतिक महोत्सवाच्‍या आठव्‍या दिवशी म्‍हणजे शुक्रवारी ईश्‍वर देशमुख महाविद्यालयाच्‍या पटांगणावर लोकप्रिय मराठी विनोदी कार्यक्रम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com