डीएचएल एक्सप्रेस प्रधान प्रायोजक और आधिकारिकमुंबई लॉजिस्टिक्स भागीदार बनी हुई है
मुंबई इंडियंस के साथ यह साझेदारी अनोखी है, क्योंकि क्रिकेट में यह डीएचएल एक्सप्रेस की एकमात्र साझेदारी है
मुंबई :- दुनिया की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सप्रेस, ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिये मुंबई इंडियंस के साथ अपनी साझेदारी का नवीकरण किया है। मुंबई इंडियंस के प्रधान प्रायोजक (प्रिंसिपल स्पॉन्सर) और आधिकारिक लॉजिस्टिक्स पार्टनर के तौर पर डीएचएल एक्सप्रेस को लगातार तीसरे वर्ष इस टीम का समर्थन करने पर गर्व है।
इस साझेदारी के बारे में अपनी बात रखते हुए, डीएचएल एक्सप्रेस में दक्षिण एशिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर. एस. सुब्रमण्यिन ने कहा, “डीएचएल के लिये मुंबई इंडियंस के साथ हमारी साझेदारी अनोखी है, क्योंकि क्रिकेट में यह हमारी एकमात्र साझेदारी है। हमारा मानना है कि यह साझेदारी युवा भारत की महत्वाकांक्षाओं के समर्थन में हमारी भूमिका दिखाती है। चाहे खेल का मैदान हो या बिजनेस, हम एक सफल पारी के लिये आपको सहयोग देंगे। हमें “टीम के पीछे की टीम’’ होने के मायने पता हैं। मुंबई इंडियंस की जर्सी के पीछे डीएचएल का चमकता हुआ पीला लोगो इसकी याद दिलाता है।”
इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी डीएचएल एक्सप्रेस के ‘सिक्स फॉर अ कॉज़’ कैम्पेन का समर्थन भी करेंगे, जिसका यह तीसरा वर्ष है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज द्वारा जड़े जाने वाले हर छक्के पर डीएचएल एक्सप्रेस आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की छह लड़कियों की शिक्षा को प्रायोजित करेगा। बालिकाओं की शिक्षा के अभियान के लिये डीएचएल एक्सप्रेस ने स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया में सेल्स एवं मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा ने कहा, “भारत में टी20 ने खेलों और मनोरंजन का सफलतापूर्वक संयोजन किया है। हमने देखा है कि व्यूअरशिप साल-दर-साल बढ़ रही है। 2020 के बाद इस साल हमारा पूरा इन-स्टेडिया अनुभव रहेगा, जब मुंबई इंडियंस और डीएचएल एक्सप्रेस ने साझेदारी की थी। इस साझेदारी के प्रचार के लिये हम एक बेहतरीन मार्केटिंग अप्रोच का लाभ उठाएंगे। इसके तहत मुंबई इंडियंस की जर्सी के पीछे डीएचएल का लोगो होगा, इन-स्टेडिया पेरिमीटर ब्रांडिंग होगी और मुंबई इंडियंस के होम वेन्यू, यानि कि प्रसिद्ध वानखेड़े में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी। इसके अलावा, डीएचएच एक्सप्रेस शानदार सोशल मीडिया कैम्पेन्स जैसे कि ‘आई एम एमआई’, ‘घर से सेलीब्रेशन’ और मुंबई, बेंगलुरु तथा दिल्ली में ट्राइ-सिटी मीट एण्ड ग्रीट्स के जरिये टी20 के प्रशंसकों और अपने ग्राहकों से भी जुड़ेगी।
इसके अलावा, हम चार भागों की एक सीरीज में कंटेन्ट जारी करेंगे, जिसमें टीम के पीछे की टीम होगी। इसकी मेजबानी क्रिकेट के लोकप्रिय सेलीब्रिटी विक्रम सथाये करेंगे। हम मुंबई इंडियंस को साझेदारी के लिये एक बेहतरीन टीम के रूप में देखते हैं, क्योंकि उनकी अपील बड़ी है और उनकी सोच हमारी तरह सकारात्मक है।”
डीएचएल एक्सप्रेस दुनिया के कुछ सबसे बड़े खेल आयोजनों जैसे कि एचएसबीसी वर्ल्ड रग्बी सेवन्स सीरीज, ईएसएल वन, मोटोजीपी, फार्मूला ई और फार्मूला 1 की मजबूत समर्थक भी है।