– कचरी सावंगा पी.एच.सी हेतु 6 करोड़ 22 लाख रूपये
– जलालखेड़ा एवं मोवाड पीएचसी के लिए 3 करोड़
काटोल :- काटोल और नरखेड तालुका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप-केंद्र के नवीनीकरण और कछारी सावंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए 12 करोड़ 52 लाख रुपये मंजूर किए गए। राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता और जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने बताया कि यह फंड राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वीकृत किया गया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वास्तविक काम शुरू किया जाएगा.
सलिल देशमुख ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं। वह जिला परिषद की स्वास्थ्य समिति के सदस्य हैं और वह काटोल और नरखेड़ तालुकाओं में अधिकतम धन लाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं। इस माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से धनराशि प्राप्त करने के लिए काफी फॉलोअप किया गया। इसके चलते काटोल तालुका के घराटवाड़ा, कोंधलसावली और राउलगांव में प्राथमिक उपकेंद्रों की मरम्मत के लिए कुल 55 लाख रुपये और नरखेड तालुका में थडीपवानी, रामथी और दवसा में प्रत्येक के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च होंगे।
प्राथमिक उपकेंद्र भवन की मरम्मत के लिए 55-55 लाख रुपये के हिसाब से कुल 3 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. जलालखेड़ा व मोवाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत की मांग काफी दिनों से चल रही थी। बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए नए भवनों का निर्माण आवश्यक है, इसके लिए कुल 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
काटोल तालुका के कचारी सावंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत और स्टाफ क्वार्टर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। सलिल देशमुख स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष थे और यह मामला उनके संज्ञान में आया था. इसके चलते उन्होंने यहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए नई बिल्डिंग और स्टाफ क्वार्टर बनवाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने प्रस्ताव को राज्य सरकार के माध्यम से जिला परिषद और फिर दिल्ली भेजा. वहां भी सलिल देशमुख ने कदम उठाया और नई बिल्डिंग और स्टाफ आवास के लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपये मंजूर किए. सलिल देशमुख ने यह भी बताया कि मेरी कोशिश है कि जल्द ही इस काम का टेंडर कराकर काम शुरू कराया जाए।