– विधवा राशन दुकान संचालिकर पर हो रहे अन्याय के खिलाफ सामाजिक सद्भावनाओं को बनाए रखना कठोर कार्रवाई हो
कन्हान :- नागपुर रिपब्लिकन भीम शक्ति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता चंद्रशेखर भीमटे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने पारशिवनी तहसील के ग्राम डुमरी खंडाला में सरकारी राशन दुकान की संचालिका एक विधवा महिला है.यह संचालिका सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों का सक्त पालन कर रही है. राशन दुकान शुरू एवं बंद करने के नियम सरकारी स्तर पर कार्यबद्ध किया गया है. फिर भी कुछ समाज विरोधी ताकते येन केन प्रकरणों के तध्त झुठी कहानियों को उजागर करते विधवा महिला संचालिका के राशन दुकान को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं.जो सामाजिक सद्भावना के विरुद्ध एक मानवीयता समाज पर दागनुमा गंभीर प्रकरण है.
यह भारतीय गणतंत्र में महाराष्ट्र राज्य में अशोभनीय एवं धिक्कार पूर्ण है.जैसा की समाचार पत्रों में जगह-जगह पुलिस विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर अनेकों वाहनों को पकड़ कर सरकारी राशन की कालाबाजारी को जब्त किया जा रहा है. आए दिन समाचार पत्रों में यह विशेष खबरें प्रकाशित होती रहती है.इसी प्रकार का यह प्रकरण सत्यता को उजागर करता है. कुछ राशन दुकान संचालक कार्ड धारकों के आगंठा (थंप) लगाकर नगदी रुपये देकर अनाज की कालाबाजारी करने का अवैध व्यापार राज्य में शुरू है.इसी अनेतिक कदम को ग्राम डुमरी खंडाला की राशन दुकान संचालीका स्वीकार नहीं कर रही है.यही उसका अपराध है.और इसी अपराध के चलते उसका राशन दुकान बंद करने का अनेतिक प्रकरण षड्यंत्र रचाजा रहा है.प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से इस ओर उचित कदम उठाने कि मांग कर दोषियो पर सक्त कार्यवाही करने की अपील की जिलाधिकारी से इस निवेदन को गंभीरता से लेते हुए जिला अनाज वितरण अधीक्षक को इस संदर्भ में तहसीलदार पारशिवनी को अवगत कर उचित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने के आदेश दिये. प्रतिनिधि मंडल में चेतन मेश्राम,मनोज गोंडाने,नितिन मेश्राम, गणेश भालेकर इत्यादि उपस्थित थे.