कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी सवार थे

चेन्नई – तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे।
उनके साथ उनकी पत्नी और सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में चार लोगो की मौत हो गई है। घटना के बारे में सेना की ओर से वक्तव्य की प्रतीक्षा की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जनरल रावत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था। इसमें दो इंजन होते हैं। अभी मौके पर छह एंबुलेंस मौजूद हैं।

कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

वाडी वेणा मोड पर 2 दुपहिया मे दुर्घटना मे 3 घायल!

Wed Dec 8 , 2021
-विवाह पत्रिका बाटकर लौट रहे थे! वाडी(सं) –  अमरावती -नागपूर महामार्ग पर वाडी पुलीस स्टेशन करीब सोमवार दोपहर को हुये 2 दुपाहिया वाहन टक्कर मे 3 व्यक्ती घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शी सामाजिक कार्यकर्ता नाना चव्हाण व वाडी पुलीस दवारा प्राप्त जानकरी के अनुसार नागपूर तांडापेठ विणकर कोलीनी निवासी गणेश कुंभारे उम्र 50 व  गौरकर उम्र 40 नामक व्यक्ती विवाह की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com