-दिन भर सामान परिवहन और रात मे अवैध कोयला ढुलाई
नागपूर/चंद्रपुर – वेकोलि प्रबंधन की लालफीताशाही नीतियों का नतीजा भारी और हलके वाहन आपूर्ती ठेका एजेन्सियों के ट्रकों से दिन मे वेकोलि का आवश्यक एवं नियोजित स्थल पर यंत्र- कलपुरजे व अन्य सामान परिवहन करवाने तथा रात के समय कोयला खदानों से कोल माफियाओंं के अवैध टालों मे कोयला आपूर्ती का धंधा बेखौफ चल रहा है? हाल ही वेकोलि चंद्रपुर-बल्लारपुर तथा वनी नार्थ के G.M कार्यालय के कुछेक ईमानदार सुरक्षा पहरेदारों ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि वेकोलि मे कार्यरत कुख्यात वाहन माफिया ठेकेदार वेकोलि से दोहरा आर्थिक फायदा उठाकर सरकार को लाखों करोडों रुपये का नुकसान पंहुचा रहे हैं? उन्होने बताया है कि वनी एरिया तथा वनीनार्थ येरिया की ओपन कास्ट कोयला खदानों की स्टाक यार्डों से रात्री के समय उच्च गुणवत्ता के कोयला की ट्रकों मे जेसीबी व लोडर से लॉबिंग की जाती है? और अवैध कोयला टालों मे ढुलाई के वक्त मार्ग मे स्थित सभी चैक पोस्ट मे प्रति ट्रिप के हिसाब से 2-2 हजार रुपये प्रभारी डियूटी इंचार्ज अर्थात् हेड सुरक्षा गार्ड को थमा दिया जाता है?
तत्संबंध मे वेकोलि के संबंधित सुरक्षा प्रभारी और तस्करों के नजदीकी सूत्रों की माने तो जीयो और जीने दो? मिलबांट खाओ ? आप भी खाईये और हम भी खाएंगे? वेकोलि के गोपनीय सूत्रों की माने तो बल्लारपुर गडचिरोली मार्ग से 2 किमी दूर खेतों मे पंहुच आंतरिक मार्ग (पांधन मार्ग) से सटकर खाली बंजर जमीन मे अवैध कोयला टालों मे स्टाक किया जाता है?वाद मे संबंधित कोयला स्मगलर स्वयं के य किराये के ट्रकों और टिप्परों से चोरी के कोयला को अन्य लघु उधोग व कल- कारखानों मे आपूर्ती किया जा रहा है?इतना ही नही चंद्रपुर जिले की अन्य कोयला खदानों से रात्री के समय चोरी छिपे जमकर तस्करी का कोयला आंध्र-तेलांगणा वार्डर पर भी तस्करी के ट्रकों को खडे करके एक ट्रक से दूसरे ट्रकों मे लोड करवाते रंगे हाथ पकडा जा है? बताते है कि अनेक मर्तबा बल्लारसा पुलिस तथा बरोरा पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के ट्रकों का पीछा भी किया है?परंतु संबंधित राजनेताओं का थाना प्रभारी को फोन मिलते ही स्मगलरों को आजाद छोड दिया गया है?बताते हैं कि वाहन सरगना दिन भर वेकोलि के लिए कार्यरत करते हैं और रात में कोयला स्मगलरों के लिए किराया पर अवैध कोयला ढुलाई करते हैं।
उसी प्रकार वेकोलि वनी एरिया तथा वनीनार्थ येरिया की ओपन कास्ट कोयला खदानों से अवैध रुप से तस्करी किया गया कोयला को बरोरा मार्ग तथा यवतमाल मार्ग के आंतरिक मार्ग पर चल रहे अवैध कोयला टालों मे ट्रकों को खाली करते रंगे हाथ पकडा जा सकता है? जहां कोयला स्मगलरों द्वारा अन्य ट्रकों और टिप्परों मे भरकर अपने गन्तव्य मे पंहुचे दिया जाता है? इस सनसनीखेज प्रकरण के संबंध मे संबंधित पुलिस प्रशासन,वेकोलि का सुरक्षा प्रशासन तथा एरिया मैनेजरों को भी भलिभांति ज्ञातव्य है? परंतु इस अवैध कोयला तस्करी करने वाले तत्वों पर आवश्यक कार्यवाई नही हो रही है?हालकि स्थानीय पुलिस हाथ ठेला 5 पहिया पीकप और मेटाडोर पर कार्यवाई की औपचारिकता पूर्ण करके अपना हाथ झटक लिया जाता है?नतीजतन कोयला तस्करी के माध्यम से सरकार को करोडों रुपये का चूना लागता जा रहा है |
– टेकचंद सनोडिया शास्त्री,
विशेष औधोगिक प्रतिनिधि
9822550220