डीपीएस मिहान में दसवीं कक्षा का आशीर्वाद समारोह

नागपूर :- दसवीं कक्षा के लिए आशीर्वाद समारोह 10 फरवरी 2023 को दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान के खूबसूरत परिसर में आयोजित किया गया। डॉ. प्रतीक पडोले, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, KRIMS अस्पताल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।डीपीएस मिहान स्कूल की परंपरानुसार प्रिंसिपल निधि यादव ने अतिथि का स्वागत एक पौधा भेंट कर किया जो स्कूल की परंपरा है। डीपीएस मिहान और कामठी रोड नागपुर की अध्यक्ष और प्रो वाइस चेयरपर्सन तूलिका केडिया और डीपीएस मिहान और कामठी रोड की निदेशक सविता जायसवाल ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

डीपीएस मिहान और कामठी रोड नागपुर की अध्यक्ष और प्रो वाइस चेयरपर्सन सुश्री तूलिका केडिया ने अपने आशीर्वाद भाषण में छात्रों को सीबीएसई दसवी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। सविता जायसवाल, निदेशक डीपीएस मिहान और कामठी रोड नागपुर ने अपने संदेश में छात्रों को अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास करने और सफलता के चरम पर पहुंचने के लिए आशीर्वाद दिया।

डॉ. प्रतीक पडोले ने अपने संबोधन में छात्रों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। शिक्षकों द्वारा उद्धरण पढ़े गए और बेस्ट ऑफ लक बैज को अतिथि और प्रधानाचार्य द्वारा अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए पिन किया गया। डीपीएस मिहान की काउंसलर अनुष्का भार्गव ने अपने करियर की पहली बोर्ड परीक्षा का सामना करने के दौरान शांत रहने और रिवीजन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 5 मंत्र दिए। अथर्व वाघ और शिवानी वर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया। श्वेता लाडे ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

 4 सट्टेबाज 6 मोबाइल समेत 1.25 लाख का माल के साथ धरे गए 

Sat Feb 11 , 2023
 नागपुर :- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी हाई प्रोफाइल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जामठा स्टेडियम के भीतर 4 सटोरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. इनमें से 1 आरोपी मुंबई और दूसरा तुमसर का रहने वाला है और दोनों सिर्फ मैच में सट्टा चलवाने नागपुर आए थे. आरोपी अपने मोबाइल मैसेज और वेब […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com