भोपाल :- वर्ष 2022-23 के लिए अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में हुए परिवर्तन की जानकारी भोपाल में साझा की गई। ब्रिगेडियर देपेन्द्र मनराई, उप महानिदेशक, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) ने बताया कि इस वर्ष से भर्ती रैली के पहले चरण में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को रैली के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा जो ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, जिसके दौरान शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह बदलाव 21वीं सदी में भारतीय सेना की उभरती जरूरतों के अनुरूप है।
वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया और नमूना प्रश्न पत्रों के वीडियो और दिशानिर्देश हैं। निदेशक भर्ती, एआरओ भोपाल कर्नल सब्यसाची बाकुंडी ने भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुति दी। ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर पीआरओ डिफेंस ने बताया कि पिछली अग्निपथ चयन प्रक्रिया के एआरओ भोपाल क्षेत्र के 300 से अधिक चयनित उम्मीदवार 24 और 25 फरवरी 2023 को नासिक और हैदराबाद के लिए अपने संबंधित प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए।