नागपुर – मध्य रेल के नागपुर एवं भुसावल मंडल के कार्यक्षेत्र से संबंधित सांसद सदस्यों के साथ मध्य रेल महाप्रबंधक की परामर्श बैठक का आयोजन दिनांक 06/06/2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समाधान सभागृह मे किया गया । रेल उपयोग कर्ता, रेल यात्री, यात्री सुविधाओं एवं मंडल पर प्रस्तावित कार्यो के संबंध मे चर्चा करने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी थी ।
अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल, मुंबई इन्होने उपस्थित सभी सांसद सदस्यों का स्वागत किया । अपने संबोधन मे उन्होने मध्य रेल द्वारा पिछले कुछ महिनों मे नागपुर एवं भुसावल मंडल मे किए गये विकास कार्यो के बारे में जानकारी से सांसद सदस्यों को अवगत कराया । सांसदगणो के मार्गदर्शन का रेल विकास की रूपरेखा तैयार करने मे अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहता है । सांसदगणो के बहुमूल्य सुझावो से उनके संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की अपेक्षाओ के अनुरूप रेल सेवाओ का विकास हो पाता है और विभिन्न समस्याओ का हल निकालने मे मदद होती है ।
अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल, मुंबई इन्होने मध्य रेल की प्रमुख उपलब्धियां बतायी। कोविड -19 महामारी का प्रभाव कम होने के बाद 458 मेल/एक्सप्रेस तथा 131 पैसेंजर/मेमू/डेमू ट्रेनों को बहाल किया है। माल लदान मे मध्य रेल ने वर्ष 2021-22 मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 76.55 मिलियन टन का लदान हासिल किया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मे 23% से भी अधिक की वृद्धि है। नागपूर मंडल मे कुल 8 तथा भुसावल मंडल मे 13 escalator लगाए गए है और भुसावल मंडल मे 8 और नागपूर मंडल मे 2 अतिरिक्त escalator स्वीकृत किए गए है। नागपुर मंडल के इटारसी – बल्लारशाह खंड की सेक्शन गति को अप तथा डाउन दोनों दिशाओ मे 110 से बढ़ाकर 130 कि.मी.प्र. घ. कर दिया गया है। नागपूर मंडल के सोनेगाव – हिंगनघाट तथा कोहली – काटोल खंडो तथा भुसावल मंडल के जलगांव –भादली खंड पर तीसरी लाइन की शुरुवात की गयी है। अमरावती – नरखेड लाइन को इटारसी – नागपूर लाइन से जोड़ने वाली नरखेड़ chord लाइन का भी कार्य पूरा हो चुका है।
परामर्श बैठक मे नागपुर मण्डल से सांसद सदस्य(राज्यसभा)/नागपुर डॉ विकास महात्मे ने नागपूर भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस (22112) को पुनः शुरू किया जाने का सुझाव रखा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) और संघमित्रा एक्सप्रेस (12296) को पाण्ढुर्णा स्टेशन पर ठहराव को पुनः सुरू किया जाने का सुझाव रखा । सांसद सदस्य/वर्धा रामदास तड़स ने सिंदी (रेल्वे) तुलजापुर, सेवाग्राम, वर्धा, हिंगनघाट, पुलगांव, धामनगाव (रेल्वे), चांदूर (रेल्वे), वरुड, मोर्शी रेल स्थानको पर कोविड -19 के पूर्व मेल / एक्सप्रेस गाड़ियो के जो ठहराव स्वीकृत थे उन्हे त्वरित बहाल किया जाने का सुझाव रखा। सांसद/ धुले सुभाष भामरे, मालेगाव रोड पर गेट नं 22 पर ROB का निर्माण किया जाये और धुले से मुंबई तक 18 कोच वाली ट्रेन शुरू करने का सुझाव रखा।
सांसद/ रामटेक कृपाल तुमाने,कोविड-1 सांसद/बेतुल दुर्गादास ऊईके ने आमला स्टेशन की1 नं प्लैटफ़ार्म की लंबाई बढाई जाने का सुझाव रखा । आमला स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाए जाने जाने का सुझाव रखा । सभी सांसदो ने अपने – अपने संसदीय क्षेत्र के रेल यात्री सुविधाओ से संबन्धित सुझाव रखे।
परामर्श बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/नागपुर, मंडल रेल प्रबंधक/भुसावल, उपमहाप्रबंधक/मुंबई, सी. ओ. ए. (सी) मुंबई, प्रिन्सिपल मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रिन्सिपल मुख्य परिचालन प्रबन्धक, प्रिन्सिपल मुख्य अभियंता, प्रिन्सिपल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, प्रिन्सिपल मुख्य अभियंता, प्रिन्सिपल मुख्य इलैक्ट्रिकल अभियंता उपस्थित थे।