नागपुर – मेहमूदा शिक्षण और महिला ग्रामिण विकास बहुउद्येशिय संस्था अंर्तगत सेट्रल इडिंया ग्रृप ऑफ इन्स्टीटयुशन लोणारा के सहयोग से एम.एस.एम.ई विकास संस्थान, नागपूर, एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उद्योजकता जागृकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि लोहीत मतानी (डी. सी. पी. झोन-1, नागपूर), पी. एम. पार्लेवार (आय. ई. डी. एस, डायरेक्टर एम.एस.एम.ई नागपूर) पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद, रवलीन सिंग खुराना ( सी. ई. ओ. नितिका फार्मासिटीकल प्रा. लि. नागपूर), पराग मार्कंडे ( एम.सी.ईडी. प्रोग्राम को-ऑरडीनेटर ), संजय त्रिवेदी ( डी. एम. कॅनरा बॅक ), फारूकीभाई अकबानी( वाईस प्रेसिडेंट विदर्भ चेंबर ऑफ कॉर्मस), आरीफ फारूक( मेंबर सीमा खतीब ट्रस्ट), राहुल मिश्रा( असिस्टंट डायरेक्टर एम.एस.एम.ई डी.आय) , शिवकुमार मुद्दमवार ( जनरल मॅनेजर जिल्हा उद्योग सेंटर नागपूर ), शिवनकर ( मॅनेजर हेड ऑफ उद्योग सेंटर नागपूर ), संतोष देशपांडे ( फाउंडर एंड एमडी बीडीए हेल्थ केअर प्रा. लि.), अतुल कोटेचा( महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश व्यापारी व उदयोग सेल), झुल्फी पारेख , मो. पारेख, जिब्रील पारेख, तारीख पारेख, तुषार मेश्राम, उपस्थित थे |
कार्यक्रम की शुरूवात मान्यवरो के हाथो दिपप्रज्वलन से की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन पी. एम. पार्लेवार इनके हाथो कीया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आज की प्रतिस्पर्धा के माहोल में नोकरी तलाशने वाले युवा नोकरी बाजार गिरने की वजह से बेरोजगार घुम रहे है। छात्रों को नौकरी करने के बजाय नौकरी देनेवाले बनाने के लिए प्रेरित करना हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेकर तथा इस लाभ लेने की इच्छुक प्रतिभागियों से उद्योजकता में अपने सपने को देखने का अनुरोध किया गया हैं। साथ ही में सेंट्रल इंडिया फार्मसी कॉलेज के छात्रों को सिमा खतीब शिष्यवृत्ती का वितरण किया गया तथा मान्यवरो के हस्ते वृक्षारोपण किया गया।
डॉ. अनिस अहमद ने अपने प्रास्ताविक भाषण में छात्रो को प्रेरित किया और उनसे उद्योजकता की अपनी यात्रा मे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए किताबे पढने कि आदत विकसित करने का आग्रह किया। उन्होने बताया की लोगो ने अपनी जीवन यात्रा खरोच से शुरवात कर व्यापार की दुनिया के क्षेत्र मे बडा नाम किया है । आज के छात्रों के समक्ष सबसे बडी चुनौती पढलिखकर डिग्री प्राप्त करने के बाद अच्छा रोजगार प्राप्त करना है।
पी. एम. पार्लेवार इन्होने अपने भाषण मे छात्रो को विभिन्न सुक्ष्म, लघु, और मध्यम उदयोग की जानकारी, बॅक लोन प्रक्रिया, लोन सुविधा, एम. एस. एम. ई रजिस्ट्रेशन के बारे मे बताया तथा छात्रो को उदयोग क्षेत्र मे आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया । उद्योजकता आज के समय मे एक अच्छा विकल्प है। युवाओ को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है। उन्होने एम. एस. एम. ई अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
लोहीत मतानी इन्होने अपने भाषण मे बताया की, स्वयंरोजगार का महत्व आज के समय मे बढता जा रहा है। युवा पिढी खुद के लिए रोजगार प्रारंभ करे तथा दुसरो को भी रोजगार दे। उन्होने छात्रो को वाचन तथा नयी कल्पनाओ को आत्मसात कर उद्योग क्षेत्र में सफल होने का आव्हान किया। सफलता पाने के लिए कडी मेहनत तथा स्वस्थ आरोग्य की आवश्कता है।
रवलीन सिंग खुराना इन्होने छात्रो को बताया की उद्योग की शुरूवात आवश्यक वस्तुओ को ध्यान मे रखकर करे, जोखीम उठाए और मेहनत कर उची बुलंदीयों तक पोहचने की कोशिश करे। जिन वस्तुओ की आयात विदेशो से भारत मे होती है वही वस्तुए भारत मे बनाने की कोशिश एम. एस. एम. ई व्दारा युवा नई कल्पनाओ के चलते उद्योग जगत मे अपना मुकाम हासील करने का प्रयास कर सकते है।
संजय त्रिवेदी इन्होने एमएसएमई व्दारा चलने वाली योजनाओ के अंतर्गत लोन सुविधा के बारे मे जानकारी दी। उद्योग शुुरूवात करने से पहले लोन कैसे मिलेगा उसके लिए क्या करना पडेगा इसके बारे मे बताया। लडकिया तथा गरीब जरूरतमंद लोगो को बॅंक सहायता करती है।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. यास्मिन सिद्दीकी ने किया। समन्वयक तुषार मेश्राम प्रकल्प संचालक डीडीयूजीेकेवाय स्किल डेव्हलपमेंट, डॉ. रवी कलसाईत डॉ. मदन कडवे, स्वाती बोधनकर सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी दवारा यह कार्यक्रम किया गया ।
डॉ. एस.एम. राजन, ( संचालक, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ ), प्रा. सागर ठाकरे (प्राचार्य, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी ), ( प्राचार्य सेन्ट्रल इंडिया इन्स्टिटयूट ऑफ फार्मसी), बीना पीके (प्राचार्या सेन्ट्रल इंडिया नर्सिंग कॉलेज), डॉ. स्वाती राउत (प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एज्युकेशन), डॉ. सीमा चिखले ( प्राचार्या, सेन्ट्रल इंडिया वुमेस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन एस.एन.डी.टी. विद्यापीठ ) तथा रिजवान अली (प्राचार्य AMCE खाजगी ITI ), डॉ. मनोज राव, डॉ. मनोज पांडे, प्रा. संजय अहिर प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे ।
सेट्रल इडिंया ग्रृप ऑफ इन्स्टीटयुशन में ‘उद्योजकता जागृकता कार्यक्रम‘का आयोजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com