सी. ए. रोड पर मेट्रो चलने को तैयार ; आज टेस्ट रन

नागपूर १७ : नागपूर मेट्रो रेल परियोजना के रिच २ (सीताबर्डी इंटरचेंज से आटोमोटिव्ह चौक ) और रिच ४ ( आज सीताबर्डी से प्रजापती नगर) इस १२ किमी मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही तकनिकी कार्य भी पूर्ण किए जा रहे है रिच ४ सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर कार्य पूर्ण होने के बाद जांच पडताल भी पुरी हो चुकी है ! इसके साथ ही इस मार्ग पर टेस्ट रन आज होने जा रहा है ! यह दोनो मार्ग कार्य के दृष्टी से बेहद जटील थे ! महा मेट्रो ने सभी चुनौतीयो को मात कर कार्य पूर्ण करने मी सफलता पाई है ! उल्लेखनीय है कि इन दोनो मार्गो पर मेट्रो ट्रेन भारतीय रेल के ट्रॅक के उपर से गुजर रही है एक आनंद टॉकीज के समीप और दुसरी कामठी मार्ग पर गुरुद्वारा के समीप चार स्तरीय परिवहन व्यवस्था के तहत गुजर रही है ! जो कि देश मी यह पहली बार निर्माण किया गया है !

सेंट्रल एवेन्यू मार्ग मेट्रो मार्ग पर कुल ९ स्टेशन है जिनमे कॉटन मार्केट, नागपूर रेल्वे स्टेशन, दोसर वैश्य चौक, अग्रसेन चौक, चितार ओली, टेलिफोन एक्स्चेंज चौक, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक तथा प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन का समावेश है. पूर्व और पश्चिम नागपूर को जोडनेवाला सेंट्रल एवेन्यू प्रमुख मार्ग है !

उल्लेखनीय है कि, नये साल मे सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापती नगर और सीताबर्डी इंटरचेंज से आटोमोटिव्ह चौक तक यात्री सेवा शुरु करने का महा मेट्रो का लक्ष्य है और इसी के अंतर्गत ट्रायल रन की शुरुवात की जा रही है ! ट्रायल रन के दौरान ट्रेन कि रफ्तार न्यूनतम रहेगी ! इस मार्ग पर सिग्नलिंग, ओएचई (विद्युत खंबे) और ट्रॅक का काम पूर्ण हो चुका है ! जिससे ट्रायल रन की कडी आज जुडने जा रही है !

इस मार्ग पर मेट्रो का निर्माण कार्य करना चुनौतीपूर्ण था रेल्वे लाईन के उपर मेट्रो ट्रॅक का निर्माण कार्य, रामझुला परिसर, सेंट्रल एव्हेन्यू मार्ग,प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन

-आनंद टॉकीज बैलेंस्ड कैंटिलीवर :

कैंटिलीवर सीताबर्डी और कॉटन मार्केट स्टेशनों के बीच नागपुर मेट्रो के रीच IV (सीताबर्डी से प्रजापति नगर) का हिस्सा है!

यह महाराष्ट्र में सबसे २३१. २ मीटर लंबा संतुलित कैंटिलीवर है और राज्य का अद्वितीय है । नागपुर जंक्शन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, इस तथ्य को देखते हुए रेल पटरियों पर मेट्रो पुल का निर्माण करना महा मेट्रो के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य रहा ।

– सेंट्रल एवेन्यू :

पूर्व और पश्चिम नागपूर को जोडनेवाला सेंट्रल एवेन्यू प्रमुख मार्ग है और इसी रस्ते पर मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया ! कार्य के दौरान दोनो मार्ग पर यातायात जारी रहा ! इस मार्ग से सटे गांधीबाग, इतवारी, मस्कासाथ, ऐसे शहर के प्रमुख हिस्से है. इस सभी इलाको का व्यावसायिक महत्व है. इस मार्ग पर यातायात एक बडी समस्या है जो मेट्रो परियोजना शुरु होते ही निश्चित रूप से सुलझ जायेगी.
इस मार्ग के व्यावसायिक महत्व को देखते हुए इस पर अलग-अलग तरह के वाहनो कि आवाजही बडे पैमाने पर होती है. एक तरफ जब नागपूर शहर का विस्तार हो रहा है, तो दुसरी तरफ इस मार्ग पर यातायात भी तेजी से बढ रहि है. इस मार्ग पर कार्य करते हुए, मेट्रोने बहुत एहतियात बरती है. यहा मेट्रो मार्ग के शुरु होने से मेयो हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन, कॉटन मार्केट, इतवारी बाजार और ऐसे अन्य इलाको मे जाना बेहद सुविधामंद होगा.

– प्रजापती नगर :

प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण ही नही बेहद जोखीम भरा रहा ! भौगौलिक दृष्टी कोन से एक ओर डबल डेकर मेट्रो और दुसरी ओर राष्ट्रीय महामार्ग का प्लाईओवर निर्माण के बीच रास्ता निकालना मुश्किल भरा था ! महा मेट्रोने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को स्वीकार कर प्लाईओवर के पिलर का उपयोग मेट्रो ट्रॅक के निर्माण के लिए किया ! पुराणा पारडी नाका चौक बेहद व्यस्त होने से यहां काम करना सबसे बडी चुनौती थी ! बिना आवागमन को प्रभावित किए चारो मार्ग पर यातायात जारी रहा और काम भी मेट्रो का चलता रहा ! इस चौराहे से मेट्रो मेट्रो के निर्माण से नकशा ही बदल गया है ! यह प्रमुख चौराह हायवे से संलग्न है वही सबसे बडे कलमना मार्केट के आवागमन का मुख्य केंद्र है !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

महामेट्रो के रिच-4 का ९९ % कार्य पूर्ण

Fri Dec 17 , 2021
नागपूर – महामेट्रो के रिच-4 का ९९ % कार्य पूरा हो चूका है। शेष कार्य आगामी १० दिनों में पूरा कर लिया जायेगा CMRS के निरिक्षण के बाद यात्री सेवा के लिए यह मार्ग पूरी तरह तैयार हो जायेगा इस तरह रिच- 2 में गड्डीगोदाम के समीप देश का पहला ४ स्तरीय ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है करीब […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!