नागपुर :- नागपुर जिला मध्य सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुनील केदार से 153 करोड़ रुपये के घोटाले और 1444 करोड़ रुपये के ब्याज की वसूली की मांग को लेकर भाजपा नेता आशीष देशमुख के नेतृत्व में 13 सितंबर को रामटेक में मार्च निकाला जाएगा.
दो महीने के भीतर किसानों और खाताधारकों को पैसा वितरित करने की मांग को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल बस स्टॉप रामटेक से उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, रामटेक तक एक मार्च निकाला जाएगा।