भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को टीम वेकोलि की आदरांजलि

नागपूर :-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज (रविवार,14 अप्रैल 2024 को ) भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गयी. मुख्यालय में आयोजित समारोह में टीम वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे पी द्विवेदी ने महामानव डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.

द्विवेदी ने अपने संबोधन में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए के सिंह तथा सीवीओ  अजय मधुकर म्हेत्रे ने बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति आदर व्यक्त किया.

इस अवसर पर संपर्क अधिकारी एससी/एसटी सेल अतुल बनसोड ने बाबासाहब के जीवनी का पठन किया। समारोह में उपस्थित विभाग प्रमुखों एवं अन्य कर्मियों ने भी बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) रॉबिन चटर्जी ने किया. उल्लेखनीय है कि कम्पनी के सभी क्षेत्रों, इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में संविधान निर्माता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ARMY OPENS SITABULDI FORT 

Mon Apr 15 , 2024
Nagpur :- Sitabuldi Fort was open to public on 14 April 2024, being second Sunday of the month. Nagpurians visited in large numbers to know about the Historic Legacy. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!