बावनकुले पर लगे संपत्ति छुपाने के आरोप

नागपुर – नागपुर के  चुनाव अधिकारी और भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले की शिकायत की गई है। आरोप है कि उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने चुनावी घोषणा-पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा छुपाकर गुमराह किया है, वहीं चुनाव अधिकारी ने इन खामियों को नजर अंदाज किया है। इस कारण सदर थाना और मुख्य चुनाव अधिकारी को इसकी शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता एड सतीश उके द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने चुनावी घोषणापत्र में खुद का और परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज चलअचल संपत्ति का उल्लेख नहीं किया है।  उनकी संपत्ति अलग-अलग जगहों पर है, इसका भी उल्लेख नहीं किया गया है। खुद का व्यवसाय खेती दर्शाया है, लेकिन खेती कहां पर है, इसका भी कहीं उल्लेख नहीं किया गया है। पत्नी ज्योति बावनकुले के नाम पर भी दर्ज संपत्ति का उल्लेख नहीं है। पुत्री को दान अथवा खरीदी कर दी गई संपत्ति का भी विस्तृत उल्लेख नहीं है। इस संपत्ति का स्रोत क्या है, इसका भी कहीं उल्लेख नहीं किया है। स्थानीय चुनाव अधिकारी विमला आर. को छंटनी के दौरान अनियमितता पाए जाने से बावनकुले का आवेदन रद्द करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण एड. उके ने बावनकुले की सदर थाने में और स्थानीय चुनाव अधिकारी की राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत की है।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

Major fire at Kisan Gold Industries in Uppalwadi, kamptee road, in a pastic scrap and tyre godown.

Mon Nov 29 , 2021
Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com