बदलापुर की घटना बेहद गंभीर आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा

– बच्चियों से दुर्व्यवहार के मामले में संस्थाचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चेतावनी

मुंबई :- बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बेहद गंभीरता से लिया है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसी कोई घटना हुई तो संस्थाचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को कडी सजा दी जाएगी, इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, ऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री शिंदे ने दिए. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिंदे ने पुलिस आयुक्त से भी चर्चा की. मुख्यमंत्री ने यह भी जांच करने का निर्देश दिया कि स्कूलों में ‘सखी-सावित्री समिति’ का गठन किया गया है या नहीं.

बदलापुर पूर्व के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर से चर्चा की और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी रुप में पुख्ते कदम उठाने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्कूल में छात्रों या अभिभावकों को परेशानी हो तो उनके लिए एक शिकायत पेटी लगाई जानी चाहिए. इसके अलावा छात्रों के लगातार संपर्क में रहने वाले स्कूल के कर्मचारियों पर भी कड़ी नजर रखना और फॉलोअप कर उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी लेना जरूरी है, ऐसा भी शिंदे ने कहा.

छात्राओं को संदेह होनेपर संबंधित व्यक्ति से डरे बिना तुरंत प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक या शिक्षक के ध्यान में ला सकें, ऐसी व्यवस्था निर्माण करनी होगी. सभी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों से संस्थाचालकों द्वारा चर्चा करनी चाहिए और उचित सावधानी बरतनी चाहिए. अगर संस्थाचालकों की गलती हो तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा बताकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रेलवे प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Maharashtra Governor reviews progress of Dr Ambedkar Memorial at Indu Mill Compound

Wed Aug 21 , 2024
Mumbai :- Maharashtra Governor C P Radhakrishnan visited the Grand Memorial of Bharat Ratna Dr Babasaheb Ambedkar at Indu Mills Compound in Mumbai and reviewed the progress of its construction on Tue (20 Aug). Union Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale, Maharashtra’s Minister for Youth Affairs and Sports Sanjay Bansode, senior government officers, Nagsen Kamble, Bhante […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!