नागपुर में शीत कालीन अधिवेशन के लिए 500 वाहनों की व्यवस्था, 2 कंपनियों को ठेका 

नागपुर :- सिटी में अगले माह 7 से 20 दिसंबर तक होने वाले विधानमंडल के शीत कालीन अधिवेशन के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं. यहां आने वाले मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों आदि के लिए वाहनों सहित आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

उनके लिए 500 चारपहिया व अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. इस पर करोड़ों खर्च होंगे.

जानकारी के अनुसार, इस बार कारों की व्यवस्था का ठेका कंपनियों को दिया गया है. कुछ सरकारी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा और कुछ वाहनों को किराये पर लिया जाएगा. इनमें सिडॉन से लेकर एसयूवी कारें की शामिल रहेंगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिडॉन सेक्शन में एक वाहन के लिए एक दिन का किराया 2,690 रुपये तय किया गया है. इस प्रकार 15 दिनों के लिए प्रति वाहन 40,485 रुपये का किराया भुगतान किया जाएगा. वहीं एसयूवी सेक्शन में प्रति वाहन किराया 4,290 रुपये निर्धारित है. इस सेक्शन में 15 दिनों के लिए प्रति वाहन 64,485 रुपये का भुगतान होगा. वहीं प्रीमियर कारों के लिए प्रति वाहन 4,700 रुपये प्रति दिन, जबकि 15 दिनों के लिए 71,790 रुपये का भुगतान होगा.

एसी क्लास एसयूवी के लिए 4,090 रुपये प्रति दिन तथा 15 दिनों के लिए 61,485 रुपये की दर तय की गई है. नॉन एसी एसयूवी के लिए 3,150 रुपये प्रति दिन, जबकि 15 दिनों के लिए 47,640 रुपये का भुगतान होगा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर, आपले सेवा केंद्र ठप 

Mon Nov 20 , 2023
– ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाने भटकते रहे नागरिक नागपुर :- अपनी विविध प्रलंबित मांगों को लेकर जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यरत सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते जिले की सभी 764 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन कामकाज ठप हो गया है. नागरिक आरोग्य कार्ड यानी आयुष्मान योजना के कार्ड सहित विविध प्रमाणपत्रों का […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com