नागपुर :- हाल ही संपन्न 50 वे राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शन में तहसील स्तर हुई विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शन दक्षिण विभाग द्वारा सुयश कॉन्वेंट वैभवनगर में आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में अभिनंदन कनिष्ठ महाविद्यालय बापुननगर का टेसला कॉइल मॉडल प्रथम विजेता रहा. यह मॉडल प्रा. राजेश मोहुर्ले, प्रा. धनश्री बारेकर के मार्गदर्शन में रजत जयस्वाल और मंथन रहांगडाले इन छात्रों ने बनाया था. छात्रों ने तैयार किए मॉडल को वंदना शिक्षण संस्था के सचिव रमेश वंजारी और कनिष्ठ महाविद्यालय की प्राचार्य उर्मिला फालक का सहयोग मिला. इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र भुसारी, प्रा. संगीता नेवरे, प्रा. रश्मि पाटिल, प्रा. श्याम अणे, प्रा. घनश्याम वरुडकर, प्रा. शैलेश थोटे, प्रा. वृषाली येरने, प्रा. सीमा भुजाडे, डॉ. मोहिनी कडू, प्रीतम वंजारी, अनंत पाटिल, रमेश बावने, लोकेश काटोले आदि ने अभिनंदन किया हैं.