– गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर 35% एवं डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75% तक की छूट
नागपुर :- नागपुर के मशहूर दारोडकर्स श्री मेहेर ज्वेलर्स ने त्योहारों के इस सीज़न में ज्वेलरी के शानदार कलेक्शन पेश किए हैं, साथ ही मेकिंग चार्ज पर भारी छूट भी दे रहे हैं। हर मौके के लिए शानदार ज्वेलरी कलेक्शन की बेमिसाल रेंज पेश करने के साथ ही मेहेर ज्वेलर्स अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए थ्री इन वन डिज़ाइनर ज्वेलरी फेस्ट लेकर आया है। इस मौके पर शोरूम की ओर से हर खरीदी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।
खास बात यह है कि इस शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए दो खास ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। जहां गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 35% तक की छूट दी जा रही है, वहीं डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 75% तक की छूट का लाभ दिया जा रहा है। गौरतलब है कि दारोडकर्स श्री मेहेर ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को ज्वेलरी की शुद्धता एवं नए-नए डिजाइनों से रूबरू करा रहा है। इसमें हर रेंज की डिजाइनर ज्वेलरी एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
दारोडकर्स श्री मेहेर ज्वेलर्स में ग्राहकों की पसंद के हिसाब से समय-समय पर नई-नई डिजाइन पेश की जाती हैं, जो शुद्धता की कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। दशहरा, दिवाली एवं आगामी वेडिंग सीज़न को देखते हुए शोरूम में पेश की गई प्रमुख डिजाइनों में एंटीक, जड़ाऊ ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, हैवी वेट ज्वेलरी, अनकट पोल्की कलेक्शन शामिल हैं। ग्राहकों को गहनों की खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए धरमपेठ के नए शोरूम में विशेष व्यवस्था की गई है। हर तरह की ज्वेलरी के लिए अलग-अलग काउंटर हैं। इसी तरह, सीताबर्डी गोल्ड और सीताबर्डी सिल्वर शोरूम में विशेष सोने और चांदी के आभूषण हैं, जो हल्के और किफायती हैं, और युवा पीढ़ी को आकर्षित कर रहे हैं।
धरमपेठ एवं सीताबर्डी में स्थित दारोडकर्स श्री मेहेर ज्वेलर्स के नए कलेक्शन और ऑफर का लाभ उठाने के लिए अवश्य पधारें दारोडकर्स श्री मेहेर ज्वेलर्स, श्री गजानन महाराज मंदिर रोड, झेंडा चौक, धरमपेठ, नागपुर। कॉल करें – +91 7123574001
सीताबर्डी – मोदी नं. 2, सीताबर्डी नागपुर। सीताबर्डी गोल्ड – 7796777215, सीताबर्डी सिल्वर – 9699655344