– एक थानेदार व एक पुलिस उपनिरीक्षक का पद रिक्त
कोदामेंढ़ी :- यहां समीप के अरोली पुलिस थाने के थानेदार जाधव का एक माह पूर्व तबादला हुआ. परंतु, उनके रिक्त स्थान पर अभी भी नये थानेदार की नियुक्ति नही हुई. यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक का पद भी विगत अनेक माह से रिक्त है. इसलिए यहां नियुक्त पुलिस उपनिरीक्षक राजेश जोशी के कंधे पर 67 गांवों की जिम्मेदारी है.
वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के गृहमंत्री है. नागपुर यह उनका गृह जिला है. अरोली पुलिस थाना मौदा तहसील में होकर नागपुर जिले में आता है. इसलिए गृहमंत्री विशैष तौत र ध्यान देकर यहां का थानेदार व उपनिरीक्षक का पद तुरंत भरने के निर्देश देकर यहां कार्यरत पुलिस उपनिररीक्षक राजेश जोशी व अन्य पुलिस कर्मियों का बोज कम कर 67 गांवों में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने की मांग इन गांवों के नागरिकों ने की है.
काम के बोज से पुलिस कर्मचारी आत्महत्या करने की घटनाये अखबारों में प्रकाशित होती है. ऐसी कोई अनहोनी यहां न हो ऐसी पुलिस कर्मियों की भावना अपना नाम न बताने की शर्त पर व्यक्त की है.