एक पुलिस उपनिरीक्षक संभाल रहा 67 गांवों का काम

– एक थानेदार व एक पुलिस उपनिरीक्षक का पद रिक्त

कोदामेंढ़ी :- यहां समीप के अरोली पुलिस थाने के थानेदार जाधव का एक माह पूर्व तबादला हुआ. परंतु, उनके रिक्त स्थान पर अभी भी नये थानेदार की नियुक्ति नही हुई. यहां एक पुलिस उपनिरीक्षक का पद भी विगत अनेक माह से रिक्त है. इसलिए यहां नियुक्त पुलिस उपनिरीक्षक राजेश जोशी के कंधे पर 67 गांवों की जिम्मेदारी है.

वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के गृहमंत्री है. नागपुर यह उनका गृह जिला है. अरोली पुलिस थाना मौदा तहसील में होकर नागपुर जिले में आता है. इसलिए गृहमंत्री विशैष तौत र ध्यान देकर यहां का थानेदार व उपनिरीक्षक का पद तुरंत भरने के निर्देश देकर यहां कार्यरत पुलिस उपनिररीक्षक राजेश जोशी व अन्य पुलिस कर्मियों का बोज कम कर 67 गांवों में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने की मांग इन गांवों के नागरिकों ने की है.

काम के बोज से पुलिस कर्मचारी आत्महत्या करने की घटनाये अखबारों में प्रकाशित होती है. ऐसी कोई अनहोनी यहां न हो ऐसी पुलिस कर्मियों की भावना अपना नाम न बताने की शर्त पर व्यक्त की है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रोजगार देने की प्रक्रिया तेज करने के आश्वाशन के बाद विस्थापितों की भूख हड़ताल खत्म, लेकिन जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

Sun Mar 5 , 2023
कुसमुंडा (कोरबा) :- बरसों पुराने भूमि अधिग्रहणों के बदले लंबित रोजगार प्रकरणों का निराकरण कर छोटे-बड़े सभी खातेदारों को रोजगार देने की मांग को लेकर विस्थापितों की चल रही भूख हड़ताल एसईसीएल प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद खत्म हो गई, लेकिन भूविस्थापितों ने घोषणा की है कि उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ किसान सभा के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!