जानलेवा नॉयलॉन मांजे से ज़ख्मी लावारिस मादा श्वान और उसके नन्हें बच्चों को मिला जीवनदान

नागपुर :- दिनांक ११/०१/२०२२ को सुबह दस बजे के आसपास सामाजिक कार्यकर्ता और नायलॉन मांजे कांच निर्मित मांजे के विरुद्ध संवैधानिक लड़ाई लड़ने वाले अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स सुबह लगभग दस बजे के आसपास इस मांजे पर जनजागृति अभियान चलाने हेतु सक्करधरा परिसर की स्कूलों कालेजों में जा रहे थे उतने में उन्हें सुदामपुरी उमरेड रोड पर एक लावारिस ज़ख्मी हालत में मादा श्वान भटकते हुए दिखाई दी

रतूड़ी ने अपनी गाड़ी रोककर पास की दुकान से बिस्किट के कुछ पैकेट साथ लेकर उस जख्मी मादा श्वान का आवाज देकर पीछा किया मगर श्वान वहीं पास में एक निर्माणाधीन भवन में घुस गई रतूड़ी पीछे पीछे उस श्वान को ढूंढते हुए घर में घुस गए और एक निर्माणाधीन कमरे में उसके साथ उसके पांच नन्हे बच्चे दिखाई दिए जो कि आपस में नायलॉन मांजे में उलझे हुए थे रतूड़ी ने बड़ी सावधानी से उस घातक मांजे को बच्चों से अलग कर के उन्हें ज़ख्मी होकर मरने से बचा लिया उस मादा श्वान के शरीर पर उलझ कर वो मांजा बच्चों तक पहुंच गया और उस मांजे से मादा श्वान बुरी तरह से जख्म हो गई थी गर्दन छाती पीठ और पांवों को बुरी तरह से मांजे ने ज़ख्मी कर दिया था पता नहीं कब से वो ज़ख्मी होकर तड़प रही थी

उसके साथ चिपकर आया मांजा उसे ज़ख्मी करके बच्चों को भी अपने लपेट में लेकर मौत की नींद सुला देता रतूड़ी ने ज़ख्मी मां को प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार देकर मां बच्चों को खाना पानी की व्यवस्था करके अपने सामाजिक मानवतावादी दृष्टिकोण का निर्वहन किया और लोगों से अपील की कि इस जानलेवा नायलॉन मांजे कांच निर्मित मांजे का सार्वजनिक वहिष्कार करें और ना खुद की जान से खिलवाड़ करें और ना ही किसी अन्य की जान से खिलवाड़ करें उस दिन का इंतजार ना करें कि कहीं आते जाते खेलते हुए आपके और आपके परिवार के साथ इस जानलेवा मांजे से कोई बड़ा हादसा ना हो जाए अगर किसी को भी कहीं ज़ख्मी लावारिस हालत में जीव जंतु पंक्षी या इंसान मिलता है तो रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए संपर्क करें मोबाइल फोन नंबर

9049550854,

9021481639, 9503069860

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

UIDAI urges verification entities to adhere to Aadhaar usage hygiene

Wed Jan 11 , 2023
New Delhi :-The Unique Identification Authority of India (UIDAI) has issued a set of guidelines to Offline Verification Seeking Entities (OVSEs) highlighting several usage hygiene issues, better safety mechanisms at users level, and ways to further enhance residents’ trust while using Aadhaar voluntarily for lawful purposes. Entities have been informed to perform verification of Aadhaar after explicit consent of the […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!